हरियाणा

Haryana News Updates : नांगल खेड़ी की पंचायत ने दिया विजय रथ, लोगों ने किया विजय जैन का भव्य स्वागत

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के आजाद उम्मीदवार विजय जैन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव दीवाना, नांगल खेड़ी, निबंरी, रिशालु, देशराज कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, भगत नगर, और संत नगर कॉलोनी में जनसभाओं को संबोधित किया। सभी स्थानों पर विजय जैन का जोरदार स्वागत किया गया। गांव दीवाना और नांगल खेड़ी में ट्रैक्टरों और मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
नांगल खेड़ी की पंचायत ने विजय जैन को चांदी का विजय रथ उपहार में देकर उनका सम्मान बढ़ाया। विजय जैन ने कहा कि पानीपत ग्रामीण हल्के में जो जनसमर्थन मुझे मिल रहा है, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। राजनीति में मैं धन कमाने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा के उद्देश्य से आया हूं। आप 5 अक्टूबर को सेब के निशान पर बटन दबाकर मुझे कामयाब बनाएं, मैं अगले पांच वर्षों तक आपकी सेवा करूंगा। इस हल्के की गरीब जनता ही मेरा भगवान है और मैं उसकी सेवा को अपनी पूजा मानता हूं।

इस अवसर पर गांव नांगल खेड़ी के सरपंच राममेहर उर्फ मेहरू ने विजय जैन की सराहना करते हुए कहा कि भाई विजय जैन एक समाजसेवी और दानवीर व्यक्ति हैं और उनका परिवार पिछले 30 वर्षों से समाज की सेवा कर रहा है। पानीपत ग्रामीण की जनता को ऐसे समाजसेवी का साथ देना चाहिए ताकि वह आने वाले पांच वर्षों तक आपकी सेवा कर सके। इस अवसर पर गांव दीवाना के पूर्व सरपंच कृष्ण भोक्कर, नांगल खेड़ी के पूर्व सरपंच राजवीर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

सर्वजातीय पंचायत का समर्थन का ऐलान
वहीं आज सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय जैन को समर्थन देने का ऐलान किया गया। इस मौके पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष जसवीर कादियान व जिला परिषद सदस्य और दलित, शोषित पिछड़ा वर्ग के संयोजक डॉ. नरेंद्र जेसिया मौजूद रहे। सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि अब यह चुनाव भाई विजय जैन का नहीं सर्वजातीय पंचायत का है। हम विजय जैन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उन्हें विजयी बनाने में दिन-रात एक कर देंगे। विजय जैन ही इस हल्के का विकास कर सकते हैं और भ्रष्टाचार खत्म करने की ताकत रखते हैं। उन्होंने आम जनता से भारी बहुमत से विजय जैन को जिताने की अपील की।

ओड समाज ने दिया विजय जैन को समर्थन
पानीपत ग्रामीण विधानसभा से आजाद प्रत्याशी विजय जैन को आज ओड समाज के प्रधान चाचा हंसराज, पालाराम, सोमनाथ बीका व उनके साथ आए हुए अन्य सम्मानित सदस्यों ने अपना आशीर्वाद दिया गया व विजय जैन जी को अपना समर्थन देने का ऐलान करते हुए चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने व उनको विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। वहीं विजय जैन ने ओड समाज का धन्यवाद करते हुए उनको अपने परिवार के सदस्यों जैसा मान-सम्मान दिए जाने का विश्वास दिया।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button