हरियाणा

Haryana News : गांव के ही युवकों ने ले ली युवक की चाकू गोदकर जान, वजह भी कर देगी हैरान

सत्य खबर, पानीपत ।
समालखा क्षेत्र के गांव चुलकाना में सोमवार देर रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही युवकों ने पीठ और सीने में चाकू मारे हैं, जिससे व्यक्ति की मौत हुई है।

हालांकि, चाकू मारने के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भी फरार हो गए।

वहीं, घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पानीपत की मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां आज उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण कुमार ने बताया है कि वह गांव चुलकाना का रहने वाला है। मृतक लालचंद उर्फ धोला उसके ताऊ का लड़का था। वह दीवाना गांव स्थित पालीवाल फैक्ट्री में काम करता था। वह शादीशुदा था और 3 बच्चों का पिता था। उसकी 2 लड़कियां और 1 लड़का है।

18 नवंबर की सुबह लालचंद गांव के अंशु और शुभम के साथ फैक्ट्री में काम करने गया था। शाम करीब 7:30 से 8 बजे के करीब वह अपने दोनों साथियों अंशु और शुभम के साथ काम से लौट रहा था। जब ये तीनों किवाना मोड़ से GA कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां लालचंद पर हमला हुआ।

प्रवीण का कहना है कि लालचंद पर सोनू उर्फ धान, सन्नी उर्फ जींद और उनके अन्य साथियों ने हमला किया था। ये सभी गांव से पहले ही रास्ते में लालचंद को पकड़ने के लिए खड़े थे। जैसे ही लालचंद पहुंचा तो उसे पकड़कर उसकी पीठ और सीने पर कई चाकू मारे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

हमले की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि लालचंद को गहरी चोटें लगी थीं। बहुत खून बह रहा था। इसलिए, उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने लालचंद की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की है।

समालखा के DSP कादियान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button