हरियाणा

Haryana : एक बार फिर चली अधिकारियों की तबादला एक्सपे्रस,जानिए किसे कहां छोड़ा

सत्य खबर , चंडीगढ़,।
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार ने पुलिस विभाग में पहला बड़ा फेरबदल किया है। इसमें कुल 23 आईपीएस और 27 एचपीएस समेत कुल 50 सीनियर अफसरों को बदल दिया गया है। अहम बात यह है कि जिन 3 लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव हारी थी, वहां के अधिकारियों को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर जीती सीटों पर तैनात रहे अफसरों को लगाया गया है।

इनमें सोनीपत के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन को हटाकर करनाल के आईजी सतेंदर कुमार को नया सीपी लगाया गया है। बालन अब झज्जर के पुलिस कमिश्नर होंगे। अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह को हटाकर कुरूक्षेत्र भेज दिया गया है। उनकी जगह पर कुरूक्षेत्र के एसपी सुरिंद्र सिंह भौरिया को लगाया गया है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

हिसार के एसपी मोहित हांडा को करनाल भेज दिया गया है। उनकी जगह पर करनाल के एसपी दीपक सहारन को भेजा गया है। सरकार ने इस फेरबदल में 8 जिलों के एसपीपी और 2 पुलिस कमिश्नर बदले हैं।

इनमें एक और अहम बात है कि जीटी रोड बेल्ट 3 एसपी और 3 आईजी और सीपी के अलावा 9 डीसीपी भी बदले गए हैं। इस बेल्ट में अंबाला, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और कैथल जिला आता है। जहां 30 विधानसभा सीटें हैं।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button