हरियाणा

हरियाणा पुलिस पर लगे छत से गिराकर हत्या करने के आरोप 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सोहना कस्बे से एक पुलिस की दबंगी कर घर में घुसने का मामला सामने आया है, जिससे घर के मालिक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। सोहना में पुलिस की रेड के दौरान मारुति कंपनी के एक इंजीनियर की छत से गिरने से मौत हो गई। छत्त से उसे गिराया गया या फिर खुद गिरा, इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि जो भी हुआ, वह पुलिस के दबाव के चलते हुआ। शव का डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया है। पुलिस खुलकर नहीं बता रही कि घर पर पुलिस की रेड क्यों हुई थी। परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना की जावेद कॉलोनी में रहने वाला नजर मोहम्मद (50) मारुति में इंजनियर था। उसके बेटे आमिर के अनुसार बताया गया है कि शनिवार देर रात मेवात सीआईए पुलिस की टीम उसने घर आयी थी। पुलिस ने उनका दरवाजा खटखटाया। उन्होंने पुलिस स्टाफ से कहा कि कोई कोर्ट के आदेश या कागजात अगर है तो दिखाओ।

पुलिस कर्मियों ने परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। साथ ही आसपास दबिश देने लगे। इस दौरान नजर मोहम्मद घबराकर अपने मकान की छत पर चले गए। पुलिस ने उसे छत पर जाते देखा तो आसपास के मकानों की छतों से उन पर दबाव बनाने लगे। वे पुलिस से बात कर रहे थे कि नजर मोहम्मद को किस मामले में लेने आए हैं, मगर पुलिस ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी और ना ही कोई दस्तावेज दिखाएं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

आमिर ने बताया कि इसी दौरान उसने आकर देखा कि उसके पिता पीछे के एक खाली प्लॉट में पड़े हुए थे। उनके सिर से खून निकल रहा था। इसी बीच पुलिस कर्मी भी वहां से फरार हो गए। परिजनों ने नजर मोहम्मद को एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी हत्या की है। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है।

Back to top button