Haryana PPP: हरियाणा में अब संयुक्त परिवार बनवा सकेंगे अपनी अलग पीपीपी, सरकार ने पोर्टल पर किए आवश्यक बदलाव

Haryana PPP: हरियाणा में अब संयुक्त परिवार भी परिवार पहचान पत्र में अलग किए जा सकेंगे। इसके बाद नए परिवार को पहचान मिल सकेगी। इसका लाभ सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलेगा।
क्योंकि परिवार में महज एक सरकारी नौकरी या अच्छे वेतन 20 हजार प्रति माह की प्राइवेट नौकरी के कारण परिवार के अन्य सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
इसमें न तो युवाओं के सरकारी नौकरी में आवेदन पर 5 नंबर मिल रहे थे और न ही उन्हें बीपीएल परिवार की सूची में शामिल किया जा रहा था। पिछले 7 माह से यह आप्शन बंद किया हुआ था, जिसके पोर्टल पर अब आवश्यक बदलाव करके नई व्यवस्था शुरू की है।
अलग पीपीपी बनवाने के लिए करना होगा यह काम
जिस परिवार के सदस्यों को अपनी अलग पीपीपी बनवानी है, उन्हें बिजली का कनेक्शन अलग से लेना होगा। जो भी परिवार का मुखिया बनेगा उसके नाम बिजली का मीटर होना चाहिए।
इसमें यह भी शर्त है कि कोई भी अपने पिता या अन्य किसी सदस्य के नाम मीटर को अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं करवा सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो वह अलग आईडी नहीं बनवा सकेंगा।
संशोधन कर हो सकेंगे मेंबर डिलीट
पीपीपी में अब फिर से मेंबर डिलीट का आप्शन आ गया है, जिसको आईडी में में मेंबर डिलीट करवाना है, वह करवा सकता है। इसमें मेंबर डिलीट के लिए कुछ शर्तें भी तय की है, जो है मेंबर की मृत्यु होने पर, शादी होने पर और तलाक होने पर।
अगर आईडी में किसी मेंबर की मृत्यु हो गई है, तो उनके मृत्यु प्रमाण पत्र को अपलोड करवा कर उसे आईडी से डिलीट किया जा सकेंगा। इसके अलावा लड़की की शादी होने पर वह दूसरे परिवार की सदस्य बन जाती है, ऐसे में वह अपने मायके की आईडी से डिलीट हो सकेगी और अगर किसी का तलाक हो गया है तो उसे भी पीपीपी से हटाया जा सकेगा।
सिटीजन लॉगिन पर भी जल्द शुरू होगी सुविधा
फिलहाल परिवार पहचान पत्र से नई आइडी बनाने का कार्य कामन सर्विस सेंटर में शुरू करवाया गया है। इसमें जो भी परिवार का मुखिया अपनी आईडी अलग करवाना चाहता है, वह अपने दस्तावेज लेकर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाए और आइडी को अलग करवा लें।
इसके लिए 30 रुपये का शुल्क भी तय किया है और खास बात यह है कि सीएससी के संचालक 30 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकेंगे। वहीं परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण इसे सिटीजन लॉगिन में भी शुरू करने जा रहा है।
इसको लेकर पोर्टल में उचित बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि इसके बाद आमजन घर बैठे ही अपनी आईडी को अलग कर सके। इसके लिए उसे चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा और दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।
आईडी अलग करवाने के लिए लग रही लाइनें
जैसे ही पीपीपी को अलग करवाने का ऑप्शन आया है, वैसे ही कॉमन सर्विस सेंटर और सरल केंद्र में लाइनें लगनी शुरू हो गई है। लोग बिजली निगम कार्यालय में भी बिजली मीटर लगवाने के लिए फार्म भर रहे है, ताकि उनकी पीपीपी अगल बन सके।
वहीं कॉमन सर्विस सेंटर और सरल केंद्रों पर पहले लोग अपनी आय कम करवाने के लिए चक्कर काट रहे थे और वे अब आईडी अलग करवाने के लिए वहां पहुंच रहे है।