Haryana PPP: हरियाणा में 4 साल की बच्ची की निकली 5 लाख रुपये इनकम, जानें पूरा मामला
Haryana: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लेकर फर्जीवाड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसे लेकर हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। पीपीपी में हो रही गलतियों की शिकायत समाधान शिविर में पहुंची।

Haryana: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लेकर फर्जीवाड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसे लेकर हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। पीपीपी में हो रही गलतियों की शिकायत समाधान शिविर में पहुंची।
पानीपत की वार्ड-7 की निशा ने कहा वह बीपीएल परिवार से हैं, लेकिन पीपीपी में उसकी 4 साल की बेटी की आय 5 लाख रुपए दिखा दी। इस पर डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने संबंधित विभाग को गलती ठीक करने को कहा।
वहीं, आसन कलां से रुकमा की शिकायत थी कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है। वह अपना कार्य मजदूरी करके चलाता है। सरकार की योजना के तहत अभी तक उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है।
उन्होंने सरकार की योजना का लाभ दिलवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मजदूरों को हो रहा है शोषण
सिवाह के कैलाश ने कहा कि उससे सुबह 9 से रात 10 बजे तक कार्य कराया जाता है। जबकि लोकल कर्मचारियों से सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कार्य लिया जाता है। उन्होंने कहा कि लेबर एक्ट के तहत उनका शोषण हो रहा है। उन्होंने न्याय दिलवाने की मांग की।
उपायुक्त ने डिप्टी लेबर कमिशनर को जांच के आदेश दिए। इस मौके पर शुगर मिल के एमडी मनदीप सिंह, डीएसपी सतीश वत्स, एलडीएम राजकुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इन लोगों ने भी की शिकायत
इसके साथ ही राजनगर के दिव्यांग समर बहादुर ने समाधान शिविर में अभी तक अपनी पेंशन न बनने की शिकायत की। इस पर डीसी ने तत्काल पेंशन बनाने का आदेश दिया।
कविता ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वह बिंझौल गांव की स्थाई निवासी है। उनका मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर चुका है। उनके परिवार के सदस्य ही उनका मकान बनने नहीं दे रहे। पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
दत्ता कॉलोनी के सुखबीर, निर्मल सिंह, कृष्णा व करतार की शिकायत थी कि कॉलोनी में एक व्यक्ति ने जंगली सूअर फार्म खोल दिया है, जिसके चलते बच्चों में दहशत है। कई बार जंगली सूअर घर में आ जाते हैं। डीसी ने संबंधित विभाग को कार्रवाई का आदेश दिया।