हरियाणा

Haryana : पूर्वांचल समाज ने विजय जैन को दिया अपना समर्थन

सत्य खबर, पानीपत ।
गुरुवार को पूर्वांचल समाज के गणमान्य लोगों ने स्काईलार्क पानीपत में प्रेस वार्ता का आयोजन करके विजय जैन को अपना समर्थन दे दिया। पूर्वांचल समाज के अवधेश यादव ने बताया कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार और ग्रामीण के विधायक महिपाल ढाडा ने सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठी घोषणाएँ की, वहीं विजय जैन ने कोरोना काल में पूर्वांचल के प्रवासी मज़दूरों की रोज़ाना 25000 पैकेट बाँट कर मदद की इसीलिए पूर्वांचल समाज आज विजय जैन के साथ खड़ा है और रहेगा।

वहीं पूर्वांचल समाज के पी एन सिंह ने कहा कि विजय जैन एक अकेले शक्स है जिसने पूर्वांचल के बहू बेटियों की शादी में मदद की है और सभी के साथ सुख दुख में खड़े होने की प्रवित्ति रही है वहीं मंत्री महिपाल ने पूर्वांचल के मदन सिंह को मनोनीत पार्षद बनाकर उसे 13 दिन में ही हटा दिया जिससे समाज को सामाजिक तौर पर नुक़सान पहुँचा इसीलिए समाज इस बार उन्हें सबक़ सिखाएगा

पूर्वांचल के व्यापारी उमा शंकर राय ने बताया कि विजय जैन ने सभी तरह से पूर्वांचल समाज के लोगों की सहायता की है और इसी छवि पर समाज विजय जैन को समर्थन देने के लिए घोषणा कर रहा है।

स्काईलार्क में हुई इस प्रेस वार्ता में पूर्वांचल महासंघ, सूर्यदेव छठपूजा समिति ,पूर्वांचल समन्वय परिवार, हरियाणा पूर्वांचल कल्याण संघ,श्री राम सेवा समिति,पूर्वांचलजान सहयोग समिति, जीवन सेवा समिति,राष्ट्रीय पासी समाज संघ,पूर्वांचल कल्याण परिषद, प्रगतिशील पूर्वांचल समाज,सरस्वती पूजा समिति,बुनकर परिषद पानीपत ,पॉवरलूम सेवा समिति,पूर्वांचल कल्याण महासंघ समेत लगभग 22 संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे जिनमे पी एन सिंह, उमाशंकर राय, अवधेश यादव,राम बालक, अमरनाथ शाही, लक्ष्मण सिंह,
रवि मिश्रा, अरुण सिंह ,नरेश पासी, दयानंद यादव , धनंजय श्रीवास्तव, संतोष रावत, चंदन चौहान,राहुल भूमिहार, विजय पांडेय, रोहित,विजय चौरसिया आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Back to top button