हरियाणा

Haryana : राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार शुरू करते हुए रैली को किया संबोधित,जानिए क्या कहा

सत्य खबर, करनाल ।
हरियाणा में अपने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने असंध में आयोजित रैली में कहा कि हरियाणा की सरकार ने हरियाणा को खत्म कर दिया है. यहां के युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को मजबूर हो रहे हैं. यहां पर बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर हर किसी की सरकार बनने जा रही है.

अपने संबोधन की शुरुआत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया. अमेरिका में मेरा कार्यक्रम टेक्सास में था, किसी ने मुझसे कहा कि वहां पर मुझे हरियाणा के युवाओं से मिलना चाहिए. मैं आपको उस वीडियो के बारे में बोलना चाहता हूं. आज हरियाणा के बारे में जो समझना चाहते हो तो उस वीडियो में सब कुछ है.”

“जब मुझे बताया कि हरियाणा से 15 से 20 हजार लोग अमेरिका गए. मैं हैरान हो गया कि आखिर हरियाणा से इतने लोग अमेरिका क्यों जा रहे हैं? वहां पर मैं डैलस में हरियाणा के लोगों से मिला. वहां एक कमरे में 15 से 20 लोग सोते हैं, मैंने उनसे पूछा कि आप अमेरिका कैसे आए. उन्होंने मुझे देशों की लिस्ट दे दी. जिसमें टर्की-ताजिकिस्तान से होते हुए कई देशों से फिर वहां पहुंचे.”

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

“उन्होंने बताया कि अमेरिका के सफर के दौरान हमें कई बार लूटा गया. हमने अपनी आंखों से अपने लोगों को मरते हुए देखा. उन्होंने बताया कि हम यहां तक 30-35 लाख रुपये खर्च करके पहुंचे हैं. इसके लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी. कई ने महंगे दर पर बैंक से लोन लिए.” राहुल ने कहा कि अमीर के घर से अगर आप नहीं हैं तो आपको लोन भी नहीं मिलता. हरियाणा के युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को मजबूर हो रहे हैं. यहां पर बेरोजगारी चरम पर है. हरियाणा का बच्चा अमेरिका में रह रहे अपने पिता को देखना चाहता है. वह अपने पिता को छूना चाहता है.”

हरियाणा में बेरोजगारी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “उन्होंने मुझे कहा कि हरियाणा में हमारे जैसे लोगों के लिए अब कुछ नहीं बचा है. अगर एक युवा गरीब है, अरबपति का बेटा नहीं है, तो न उसे बैंक लोन मिल सकता है, न वो व्यापार कर सकता है… वह ना तो सेना में जा पाएगा और ना ही पब्लिक सेक्टर में जा पाएगा. एक के बाद एक सभी दरवाजे आपके लिए बंद कर दिए गए हैं.”

कांग्रेस की जीत की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की आंधी चल रही है. वह बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रही है. यहां पर सभी की सरकार बनने जा रही है.”

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अपनी स्पीड पकड़ता जा रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार से हरियाणा में अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. राहुल गांधी ने करनाल जिले में आने वाली असंध सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. सैलजा के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मंच पर मौजूद रहे.

कुमारी सैलजा पार्टी में टिकट बंटवारे में अपनी अनदेखी और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई दिनों से नाराज चल रही थीं. हालांकि राहुल की रैली से पहले कुमारी सैलजा को काफी मनाया गया. मान मनौव्वल के बाद सैलजा ने आज से राज्य में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. सैलजा 13 सितंबर से चुनाव प्रचार से दूर थीं.

Back to top button