हरियाणा

Haryana : लूट का आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ फरार,जानिए कहां का और क्या है मामला

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत में लूट प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया युवक झज्जर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने उसे झज्जर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया था। इसके बाद पुलिस उसे पिस्तौल व फोन बरामद करने के लिए लेकर आई थी। आरोप है कि उसके भाई व मां न पुलिस वालों के साथ हाथापाई की। इसका फायदा उठा कर बंदी दीवार फांद कर भाग गया। उसे काफी तलाश किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने महिला समेत 3 पर केस दर्ज किया है।

सदर थाना झज्जर के SI साधु राम ने थाना सदर गोहाना में दी शिकायत में बताया कि झज्जर में 11 सितंबर को धारा 309(6), 140(3),351(3)115 BNS 25.54.59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसमें अमित निवासी बिचपड़ी जिला सोनीपत व प्रदीप निवासी सिटावली सोनीपत को गिरफ्तार कर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपी अमित से मोबाइल फोन और आरोपी प्रदीप से रिवाल्वर बरामद करनी थी।

पुलिस टीम रविवार दोपहर बाद अमित को उसके घर गांव बिचपड़ी लेकर पहुंची। जब वे गांव पहुंचे तो अमित ने इशारा करके पुलिस गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अमित को गाड़ी से नीचे उतारा तो तभी उसका भाई महाबीर व आरोपी की मां सरतो देवी उनके पास आ गए। दोनों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और अमित को पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया। इसके बाद अमित दीवार कूदकर भाग गया।

SI के अनुसार इसकी सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। थाना सदर गोहाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बारे में झज्जर पुलिस अफसरों को भी सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस हिरासत से फरार हुए अमित की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। एसआई ने कहा कि अमित, उसके भाई महाबीर व मां सरतो देवी ने सरकारी ड्यूटी मे बाधा डालकर आरोपी अमित को भगाने मे मदद की है।

थाना सदर गोहाना के ASI जगदीश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से वीटी मिली थी कि गांव बिचपड़ी मे झज्जर पुलिस की हिरासत से अमित भाग गया है। वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर झज्जर थाना के SI साधुराम अपने साथी कर्मियों के साथ मौजूद था। उसने वारदात को लेकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी अमित की तलाश की गई, लेकिन अमित बारे कोई सुराग नही लग सका। पुलिस ने अमित, उसकी मां व भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है।

झज्जर पुलिस ने अमित व उसके दो अन्य साथियों को एक बस ड्राइवर से कार, मोबााइल व 2 हजार रुपए लूटे थे। इसको लेकर भगवत दयाल निवासी गांव कडौदा ने सदर थाना झज्जर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भगवत दयाल ने बताया कि वह प्राइवेट बस का मालिक है। 11 सितंबर को सुबह 4 बजे अपने घर गांव कडौधा से झज्जर जा रहा था। डावला से निकला तो एक लडका ब्रेकर पर खड़ा था। उसने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर उसने कोई पढ़ने वाला बच्चा समझकर कार रोक ली।

कुछ ही देर में दोनों तरफ से दो युवक और निकल कर आए और आते हि उन्होंने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी। उसको कार में पीछे डाल लिया। धमकी दी कि शोर किया तो गोली मार देंगे। सुरेहती से गांव सुलौधा रोड पर ले गए। उसे कार से नीचे उतारकर उसकी कार, जेब से 2000 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।

Back to top button