हरियाणा

Haryana : सर्व ब्राह्मण समाज पानीपत के जिला प्रधान बने सलेंद्र कौशिक

सत्य खबर, पानीपत ।
सर्व ब्राह्मण समाज जिला पानीपत के प्रधान पद का चुनाव आज गोहाना रोड शुगर मिल के सामने भगवान परशुराम धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सलेंद्र कौशिक बुड़शाम को जिला प्रधान तथा धर्मबीर उप प्रधान धर्मबीर कौशिक को चुना गया। वहीं पूर्व जिला प्रधान राम रतन शर्मा समेत पूरी कार्यकारिणी को पगड़ी व शाल देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।

बता दें कि जिला प्रधान पद के लिए 7 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनके लिए 21 सदस्यीय कमेटी पर निर्णय छोड़ दिया गया। वहीं मौजूद समाज के लोगों ने फिर से इसी पद पर राम रतन शर्मा को बने रहने को कहा। जिस पर बोलते हुए राम रतन शर्मा ने कहा कि वह अब समाज के दूसरे व्यक्तियों को काम करने का अवसर देना चाहते हैं हमारी टीम उसके सहयोग के लिए दिन-रात साथ हैं। जिसके बाद कमेटी ने सात आवदेनों में से एक सलेंद्र कौशिक बुड़शाम को प्रधान तथा उप प्रधान पद पर सर्व सम्मति से धर्मबीर कौशिक को नियुक्त किया। दोनों का समाज के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

वहीं सेवानिृवति पर राम रतन शर्मा को समाज की तरफ से सोने की चैन, भाईचारे का प्रतीक हुक्का व सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर विदा किया। जबकि राम रतन शर्मा ने नव नियुक्त प्रधान सलेंद्र कौशिक को भगवान परशुराम का बरछा भेंट कर व पगड़ी पहनाकर शुभकामनाएं दी। नव नियुक्त प्रधान सलेंद्र कौशिक ने समाज के लोगों विश्वास दिलाया की जिस उम्मीद के साथ उन्होंने उसे इस पद पर बैठाया है वह इस पद की गारिमा व प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मेहनत कर समाज को एकजुट करने का काम करेंगे तथा समाज के मान-सम्मान को ठेस नहीं आने देंगे। समाज के दु:ख सुख में वह भागीदार रहेंगे।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

इस अवसर पर बाबूराम कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट, डीके पंडित एडवोकेट, नीरज शर्मा सरपंच नौल्था, जयकुमार पूर्व सरपंच, बलराज कारद, नवीन जाटल, रामनिवास परढाना, धर्मबीर शर्मा, सुरभि शर्मा, सोमदत शर्मा, डा.अजय शर्मा, विकास गौत्तम व अंकित गौत्तम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Back to top button