ताजा समाचार

Haryana : भाजपा एमएलए व कार्यकर्ता के बीच चले थप्पड़

सत्य खबर,चण्डीगढ़ ।
भाजपा की प्रदेश सचिव रेणु डाबला कोसली हलके में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुंची। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने विधायक लक्ष्मण यादव को उंगली दिखाते हुए यहां तक कह दिया कि इसी ने हलके में पार्टी का बुरा (भट्ठा बिठा दिया) हाल किया है।

कार्यकर्ता ने जैसे ही विधायक को उंगली दिखाई, तो विधायक ने भी कार्यकर्ता की उंगली मरोड़ते हुए कहा कि उंगली कैसे दिखा रहा है। इतना ही नहीं झगड़ा बढ़ते-बढ़ते थप्पड़-चट्टू तक पहुंच गया। ये सब देखकर प्रदेश सचिव रेणू असहज हो गई, उसके बाद रेणू डाबला और विधायक चले गए। दरअसल शुक्रवार को कोसली हलके के गांव बरेली में बीजेपी कार्यकर्ता एवं संगठन की एक मीटिंग थी।

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

मीटिंग में जैसे ही कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव पहुंचे, कार्यकर्त्ता प्रेम प्रकाश ने कोसली विधानसभा से अमित यादव पूर्व जिला पार्षद को चुनाव संयोजक बनाए जाने पर सवाल करते हुए कहा कि उन्हें संयोजक किस आधार पर बनाया गया। इस पर विधायक ने पलट कर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि अमित को संयोजक संगठन मैंने बनाया है, तो प्रेम प्रकाश ने विधायक को उंगली दिखाते हुए ये तक कह दिया कि पार्टी का भट्ठा बिठा इसी ने बैठाया है।

इससे विधायक आवेश में आ गए और प्रेम प्रकाश की उंगली मरोड़ते हुए बोले कि उंगली कैसे दिखा रहा है। इतने में ही मंडल अध्यक्ष इंद्र ने प्रेम प्रकाश को थप्पड़ जड़ दिया तो पार्षद सुरेंद्र माडिया ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि सबको बोलने और अपनी बात कहने का अधिकार है, ऐसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए। इसके बाद मंडल अध्यक्ष इंद्र ने पार्षद सुरेंद्र माडिया को कहा कि बीच में बोलने वाला तू कौन होता है। इतना कहते ही पार्षद और मंडल अध्यक्ष में झड़प हो गई।

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

मामला बढ़ता देख कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया। विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं में हाईप्रोफाईल ड्रामा देख प्रदेश सचिव रेणू डाबला और विधायक गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाने वालो ने वीडियो देने से इनकार कर दिया। हालांकि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता छवि बचाने के लिए कहा कि बहस बाजी हुईं थी, लेकिन वह दूर थे। पार्टी की मीटिंग में हाईप्रोफाईल के बारे में नेता और कार्यकर्ता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
बीजेपी की मीटिंग में हुए इस हाईप्रोफाईल ड्रामे में कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि प्रदेश सचिव पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंची थी। जिसमें पदाधिकारियों को ही बुलाया गया था। मगर पार्टी के कुछ टिकटार्थियों के कहने पर प्रेम प्रकाश भी वहा पहुंच गया। वो माहौल खराब करने के इरादे से ही आया था। इसलिए माहौल खराब करने लगा, तो हमने आपत्ति जताई, उसने हाथ उठा दिया। विवाद ज्यादा ना बढ़े, इसलिए हमने शिकायत नही की, परंतु पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे, उन्हें शिकायत करनी चाहिए।

Back to top button