ताजा समाचार

Haryana : सोनाली फोगाट की बहन रूकेश इस पार्टी से लड़ सकती है चुनाव,जानिए कहां से

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
बीजेपी की दिवंगत नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. रूकेश पुनिया हिसार की हॉट सीट आदमपुर से कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है. सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के बाद से उनका परिवार बीजेपी से नाराज है. इसीलिए उनकी बहन बीजेपी छोड़कर अब कांग्रेस के साथ हैं.

सोनाली फोगाट की सगी बहन रुकेश पूनिया ने कहा कि परिवार ने उन्हें सोनाली फोगाट की राजनीतिक विरासत सौंपी थी. इसलिए उन्होंने अब चुनाव लड़ने का फैसला किया है. रूकेश का कहना है कि बीजेपी के 10 साल के शासन में आदमपुर का कोई विकास नहीं हुआ. इसलिए अब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं ताकि इलाके में विकास करा सकें. रूकेश ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन किया है.

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

रूकेश ने कहा कि कुलदीप और भव्य बिश्नोई आदमपुर में विकास का दावा करते हैं लेकिन ये विकास केवल कागजों तक सीमित है. हालत ये है कि आदमपुर की सड़कें टूटी पड़ी हैं, पीने का पानी नहीं है, खेतों में किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. ढाणियो में रोड नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले आदमपुर से सोनाली फोगाट ने चुनाव लड़ा था. सोनाली फोगाट को पैतीस हजार वोट मिले थे. ये बीजेपी पार्टी के वोट नहीं बल्कि हमारे निजी वोट थे.

रुकेश पूनिया ने कहा कि मैने कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है. हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने अपना इटरव्यू भी दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा, अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाण पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रुकेश ने कहा कि सोनाली की मौत होने के बाद उनकी राजनैतिक विरासत की जिममेदारी उन्हें सौपी गई है. वो इस जिम्मेदारी को बबूखी निभाने का काम करेंगी. रूकेश पुनिया ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कम से कम 70 सीट जीतेगी.

Maharashtra Board 10th Exam Result: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परिणाम आज जारी! रिजल्ट देखने से पहले ये 3 स्टेप्स जरूर जान लें
Maharashtra Board 10th Exam Result: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परिणाम आज जारी! रिजल्ट देखने से पहले ये 3 स्टेप्स जरूर जान लें

Back to top button