हरियाणा

Haryana: शनिवार रात आया तूफान हिसार सिरसा फतेहाबाद में तबाही की तस्वीरें बिजली गुल और घरों में पानी

Haryana: शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ली और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तूफान आया। यह तेज हवाएं पाकिस्तान से होते हुए पंजाब के रास्ते हरियाणा पहुंचीं। तूफान के साथ जोरदार बारिश भी हुई जो करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही। इस अचानक बदले मौसम से हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई। सड़कों पर पानी भर गया और कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए जिससे रात भर अंधेरा छाया रहा।

गिरे पेड़ और बंद हुई सड़कें

तूफान इतना तेज था कि कई पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। इससे प्रमुख रास्ते बंद हो गए और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हुई। सिरसा जिले में पहले तेज आंधी और बारिश शुरू हुई जिसके बाद फतेहाबाद और फिर हिसार तथा भिवानी जिलों में भी मौसम ने अपना असर दिखाया। हिसार के आदमपुर इलाके में किशनगढ़ रोड पर कीकर का पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। जिंद-हांसी रोड पर सफेद पोपलर के पेड़ टूटकर गिर गए। हिसार के अग्रोहा क्षेत्र में कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।

Haryana: ‘डॉ. डेथ’ के बाद अब डॉ. अमित कुमार का चेहरा आया सामने विदेशों के लिए किडनी का खौफनाक कारोबार
Haryana: ‘डॉ. डेथ’ के बाद अब डॉ. अमित कुमार का चेहरा आया सामने विदेशों के लिए किडनी का खौफनाक कारोबार

Haryana: शनिवार रात आया तूफान हिसार सिरसा फतेहाबाद में तबाही की तस्वीरें बिजली गुल और घरों में पानी

बिजली आपूर्ति ठप, खंभे टूटे

तेज तूफान के कारण सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिलों में कई जगह बिजली के खंभे टूट गए। इसकी वजह से इन तीनों जिलों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। रात भर बिजली बहाल नहीं हो सकी जिससे गांवों में स्थिति और भी खराब हो गई। साउथ हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन को इस तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रात भर बिजली विभाग की टीमें खंभे और तार ठीक करने में जुटी रहीं लेकिन कई जगहों पर अब भी सप्लाई रुकी हुई है।

Haryana News: ब्रांच इंचार्ज केवल सिंह की टीम ने 40 करोड़ के घोटाले में रची सस्पेंस भरी गिरफ्तारी
Haryana News: ब्रांच इंचार्ज केवल सिंह की टीम ने 40 करोड़ के घोटाले में रची सस्पेंस भरी गिरफ्तारी

आने वाले दिनों में गर्मी और धूल भरी हवाओं की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी हवाओं के कारण दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान हल्के बादल और रुक-रुक कर धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। हालांकि 26 मई की रात से एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर बताया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार शाम 8 बजे ही कई जिलों में तेज तूफान और बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया था जो बाद में सही साबित हुआ।

Back to top button