ताजा समाचारनौकरियांहरियाणा

Haryana Teacher Bharti: हरियाणा के युवाओं की बल्ले-बल्ले, सरकारी स्कूलों में होगी 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाले हैं। इस मामले में सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सदन के पटल पर जानकारी दी।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाले हैं। इस मामले में सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सदन के पटल पर जानकारी दी।

प्रदेश में 1,15,325 स्वीकृत पद हैं, इनमें से 92,556 रेगुलर है। HKRN के तहत 7110 कार्यरत हैं, कुल मिलाकर प्रदेश में 99,666 टीचर हैं, जबकि 15, 659 पद खाली है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

पीआरटी, पीजीटी के कई पद रिक्त
प्रदेश में शिक्षकों के 37,759 पद हैं, इनमें से 2,557 पद खाली हैं। TGT के 39,828 पद स्वीकृत है। HKRN के तहत 5948 कार्यरत हैं, जबकि 4583 रिक्त हैं। PGT के 5948 कार्यरत हैं, जबकि 4583 खाली है। शिक्षा विभाग की तरफ से PRT की भर्ती के लिए मेवात कैडर के 1456 पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा गया है।

शुरु हुई नियुक्ति पत्र देने की प्रोसेस
HKRN को टीजीटी के 3427 पदों के लिए इंडेंट भेजा गया है। PGT के 4780 खाली पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेजा गया है। इस मांग पत्र के खिलाफ 1672 पदों की सिफारिशें डिपार्टमेंट में प्राप्त हो चुकी हैं. नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आने वाला नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले इस प्रक्रिया कों पूरा कर लिया जाएगा।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

 

Back to top button