हरियाणा

Haryana : इनेलो-बसपा की अंसध रैली में हुई ये घोषणाएं

सत्य खबर, करनाल ।
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को करनाल में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंची। उनके साथ इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे।

मायावती ने कहा- ‘आरक्षण में वर्गीकरण की तैयारी की जा रही है। ये लोग चुपके से सामान्य वर्ग को आरक्षण दे देंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस या भाजपा ने खुलकर नहीं बोला। अधिकांश पार्टियां इस पर चुप्पी साधे हुई हैं। कांशीराम का देहांत होने पर केंद्र में कांग्रेस पार्टी ने एक दिन का भी शोक नहीं किया था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा में हर विभाग में पद खाली पड़े हैं। ये सरकारें सिर्फ सामान्य वर्ग के लोगों को ही नौकरी देंगी। हम हवा हवाई बातें नहीं करते। सरकार बनते ही चौधरी अभय सिंह चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिसमें एक दलित और एक सर्व समाज से होगा।’

अभय चौटाला ने कहा- ‘सरकार बनते ही पहली तारीख को फ्री सिलेंडर घर पहुंचाएंगे। महिलाओं को नमक-मिर्च के लिए 1100 रुपए देंगे। पूरी हरियाणा में बिजली फ्री कर देंगे। बिजली के मीटर मनोहर लाल खट्‌टर के घर के बाहर लटका देंगे। हर घर में एक युवक को सरकारी नौकरी देंगे। युवकों को 2100 रुपए बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।’

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

मायावती और अभय चौटाला ने असंध विधानसभा सीट से इनेलो-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल राणा के लिए वोटों की अपील की। गोपाल राणा 2019 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नरेंद्र राणा के बेटे हैं। नरेंद्र राणा पिछले चुनाव में कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी से मामूली अंतर से चुनाव हारे थे। गोपाल राणा काे इस चुनाव में अपने पिता की छवि का लाभ मिल सकता है।

Back to top button