राष्‍ट्रीय

Haryana : आजाद चुनाव लड़ने पर इस प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी

सत्य खबर, जींद।

जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के दिलबाग संडील को धमकी की मिली है कि वह चुनाव को छोड़ दे, नहीं तो जान से मार देंगे। बुधवार रात रास्ता रोककर बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें धमकी दी है।

इसके बाद दिलबाग संडील अपने समर्थकों के साथ लघु सचिवालय में पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

निर्दलीय प्रत्याशी दिलबाग संडील ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 11 सितंबर को गांव लुदाना निवासी काला गाड़ी में सवार होकर आया और गाड़ी के ऊपर लगे लाउडस्पीकर पर उसके बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि वह लोगों के पैसे ठगता है।

उसे बदनाम करने की नीयत से इस तरह का दुर्व्यवहार किया है। जबकि उसके साथ मेरा कोई लेना देना नहीं है। उसने बताया कि फरवरी माह में भी उनके डीपी ग्रुप के कार्यालय में आया था और उसने कहा था कि चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा देंगे।

दिलबाग ने बताया कि 11 सितंबर की रात को वह उचाना में अपने चुनावी कार्यालय से घर पर आ रहा था। जब वह हुडा के जलघर के पास पहुंचा तो रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवक मिले और उन्होंने गाड़ी रोक ली। जहां पर आरोपियों ने उसको नीचे आने के लिए कहा।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

उनके कहने पर वह नीचे उतर गया और साइड में ले गए। युवकों ने धमकी दी कि वह उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव को छोड़ दे, नहीं तो सको जान से मार देंगे। उसने बताया कि उसको शक है कि युवकों के पास उस समय हथियार था और उसको धमकी गांव लुदाना निवासी काला ने दिलाई है।

Back to top button