हरियाणा

Haryana : चुनाव के बीच भाजपा के इस पूर्व मंत्री ने छोड़ी भाजपा

सत्य खबर, रेवाड़ी ।
रेवाड़ी जिले में भाजपा को झटका लगा है। कोसली विधानसभा से टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री बिक्रम यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बिक्रम ठेकेदार ने पत्र के जरिए भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है।

दरअसल, बिक्रम ठेकेदार कोसली हल्के से भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके है। बिक्रम ठेकेदार टिकट कटने से नाराज चल रहे थे और पार्टी प्रचार में भी नहीं जा रहे थे। टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री ने एक जनसभा बुलाकर पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला भी बोलते हुए चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे, हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पर्चा नहीं भरा था।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

भाजपा अध्यक्ष को भेजे पत्र में बिक्रम यादव ने कहा की वो पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा और आदर्श राजनीति के लिए जुड़े थे। परंतु पार्टी अपने देश प्रथम, दल द्वितीय और व्यक्ति तृतीय के साथ ही कार्यशैली से भटक चुकी है। पार्टी कार्यकर्ता के समर्पण और अनुशासन को कमजोर समझने लगी है। जिस करण वो भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। र्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार कल कांग्रेस जॉइन कर सकते है। कोसली के बेरली में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक जनसभा करेंगे। माना जा रहा है की पूर्व मंत्री कल बेरली में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर सकते है।

बिक्रम यादव 2014 में कोसली विधानसभा से भाजपा से विधायक चुने गए थे, और दक्षिण हरियाणा के सीनियर नेता राव इंद्रजीत की सिफारिश पर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था। लेकिन राव इंद्रजीत से मनमुटाव के कारण उनकी मंत्री पद से छुट्टी हो गई और वह पूर्व सीएम मनोहर लाल के नजदीकी हो गए। 2019 के चुनावों में भी वो प्रबल दावेदार थे, लेकिन राव इंद्रजीत के विरोध के चलते उन्हें टिकट नहीं मिला। अबकी बार भी टिकट ना मिलने से वो नाराज चल रहे थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button