ताजा समाचार

Haryana : इस बार हरियाणा के किसी भी अधिकारी को नहीं मिलेगा केन्द्र सरकार से वीरता पुरस्कार

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
केंद्र सरकार ने 15 अगस्त को दिए जाने वाले गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट जारी कर हरियाणा को करारा झटका दिया है। इन सूची में राज्य के किसी भी पुलिस अफसर या पुलिसकर्मी को वीरता पुरस्कार के लिए शामिल नहीं किया गया है।

हालांकि, हरियाणा सरकार की ओर से गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए 3 आईपीएस समेत 6 पुलिस अफसरों के नाम प्रस्तावित किए थे। इन सभी नामों के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने यह कहकर खारिज कर दिया कि राज्य की ओर से इनके नाम भेजने में देरी की गई है, इसलिए इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसी साल किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए हरियाणा-पंजाब के शंभू और जींद के दाता सिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर मुस्तैदी बरतने के लिए हरियाणा के 3 आईपीएस समेत 6 पुलिस अधिकारियों को वीरता पदक देने की तैयारी थी। हरियाणा पुलिस की ओर से इन अधिकारियों के नामों का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया था। इसमें अंबाला रेंज के आईजी सिबास कविराज का नाम भी शामिल था।
एसपी कुरुक्षेत्र जशनदीप सिंह रंधावा का नाम भी प्रस्ताव में शामिल है। अंबाला के एसपी रहने के दौरान उन्होंने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा डीएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी रामकुमार का नाम भी इस लिस्ट में है। दूसरे बॉर्डर पर एसपी सुमित कुमार, डीएसपी अमित भाटिया का नाम शामिल है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे पंजाब के किसानों को हरियाणा बॉर्डर पर रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले जिन 3 आईपीएस और 3 एचपीएस अधिकारियों के नामों की सिफारिश हरियाणा सरकार ने वीरता पुरस्कार के लिए की थी, केंद्र सरकार ने उन नामों को खारिज कर दिया।

केंद्र की ओर से एक मामले में हाईकोर्ट में दाखिल अपने जवाब में सरकार ने कहा कि इन नामों की सिफारिश देरी से की गई थी। ऐसे में इन अफसरों को पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे। वहीं, हाईकोर्ट ने इसी जानकारी को आधार बनाकर याचिका को खारिज कर दिया है।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button