हरियाणा

Haryana : वाटर टैंक की सफाई करते समय दो मजदूरों की गई जान

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत में बीती रात काे जहरीली गैस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हाे गई। वे एक निर्माणाधीन मकान में बने अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में उतरे थे। दोनों को बेहोशी की हालत में खरखौदा के अस्पताल पहुंचाया गया,जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। आज दोनों के शवों का सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

जानकारी अनुसार खरखौदा क्षेत्र के गांव रामपुर कुंडल में नफे सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए नफे सिंह ने मकान में पानी के भंडारण के लिए एक अंडर ग्राउंड वाट टैंक (हौद) बनवाया है। बताते हैं कि ये वाटर टैंक कई दिनों से बंद था। बीती रात को दो युवा मजदूर इस टैंक की शटरिंग को खोलने के लिए उतरे थे। वे नीचे जाते ही बेहोश हो गए।
बताया गया है कि नफे सिंह इस दौरान ऊपर मौजूद था। टैंक से कोई आवाज न आई तो उसने अपने परिजनों को बुलाया और अंदर झांक कर देखा। वहां पर दोनों मजदूर बेहोश अवस्था में पड़े थे। दोनों को किसी तरह से बाहर निकाल कर खरखौदा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

दोनों मृतकों की पहचान बिहार के बेगूसराय के गांव चंद्रपुरा निवासी नीरज (21) और बिहार के खगरिया के चिलाकुंडी गांव निवासी कुंदन (33) के तौर पर हुई है। दोनों के शवों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रखा गया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आज इनका पोस्टमॉर्टम होगा।

हादसे की सूचना के बाद सैदपुर पुलिस चौकी से पुलिस की टीम मौके पहुंची और छानबीन की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सैदपुर पुलिस चौकी प्रभारी जलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई होगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button