Haryana : व्यापारी सम्मेलन का न्यौता देने पहुंचे विजय जैन का अंसल में हुआ जोरदार स्वागत
सत्य खबर, पानीपत ।
रविवार को आर्य पीजी कॉलेज में हरियाणा के व्यापारियों का एक विशाल सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में होगा। जिसका न्यौता देने पहुंचे कांग्रेस नेता विजय जैन का अंसल बी ब्लॉक में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं व्यापारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह सम्मेलन में बढ-चढ़ कर भाग लेंगे।
विजय जैन ने अंसल के लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आते ही अंसल को नगर निगम में शामिल कराया जायेगा और हर घर को सरकारी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा अंसल की सडक़ और साफ सफाई का समाधान स्थाई रूप से हो जायेगा। जैन ने कहा है कि व्यापारी सम्मेलन में पहुंचने पर व्यापारी अपनी समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ.उदय भान व सांसद दीपेंद्र सिंह सिंह हुड्डा के सामने रख सकेंगे ताकि कांग्रेस की बनने वाली सरकार में उनकी परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा सके।
इस अवसर पर जगदीश जैन, आशीष राठी, योगेश बंसल, बॉबी जैन, गौरव कपूर, नीरज जैन, सतीश सुखीजा, मा.अर्जुन, मनीष नागपाल, रमेश मित्तल, दीपक जैन, खैराती लाल कपूर,ओमबीर त्यागी, अशोक अरोड़ा, सुनील बजाज,संजय राजपूत, जीतेन्द्र वत्स,प्रदीप गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।