हरियाणा

Haryana : सर्व समाज एकता मंच के समर्थन से विजय जैन के चुनाव को मिली रफ्तार

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बरसत रोड स्थित हर्ष गार्डन में आयोजित महा पंचायत में सर्व समाज एकता मंच के 36 बिरादरी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विजय जैन को अपना समर्थन देकर विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। महा पंचायत को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने उसका प्रयोग कर उसको धोखा देने का काम किया है। वह अपने साथ हुए इस धोखे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता भी उनका साथ दे रही है तथा आए दिन कोई ना कोई संगठन या संस्था उनके साथ चलने के लिए आ जाती है।

ये जनता ही मेरी ताकत व मेरा भगवान है। विजय जैन ने कहा कि सर्व समाज एकता मंच जिन शर्तों के साथ उसे समर्थन की घोषणा कर रहा है वह तो उसकी प्राथमिकता में शामिल है तथा इनमें से कुछ पर तो वह अपने व्यक्तिगत तौर पर प्रयास पहले से ही कर रहे हैं।

Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh: ब्रज भूषण सिंह महिलाओं को केस वापस लेने के लिए कर रहे हैं दबाव बजरंग पुनिया ने किया खुलासा
Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh: ब्रज भूषण सिंह महिलाओं को केस वापस लेने के लिए कर रहे हैं दबाव बजरंग पुनिया ने किया खुलासा

वहीं मंच के प्रधान रतन शर्मा ने विजय जैन को भरोसा दिलाया कि हल्के की गरीब जनता की सेवा करते रहे विधायक बनने का उनका रास्ता सर्व समाज साफ करेगा। वहीं मंच के प्रधान रतन शर्मा उग्राखेड़ी ने कहा कि महा पंचायत ने काफी सोच विचार के बाद विजय जैन की खुबियों को देखते हुए उसे समर्थन देने की घोषणा की है। बदले में कालोनियों का विकास व मंच के सदस्यों के साथ-साथ गरीब जनता का मान-सम्मान मांगा है।

इस अवसर पर सर्व समाज एकता मंच के कार्यक्रम में हरियाणा वाल्मीकि महासभा के प्रदेश महासचिव सतप्रकाश वेद, जमीयत उलेता हिन्द हरियाणा के अध्यक्ष हाजी इकराम, कुलदीप शर्मा निजामपुर, सुशील शर्मा हरि नगर, जय सिंह यादव गढ़ी सिकन्दरपुर , शोएब आलम, डा.अजय शर्मा, धर्मबीर कौशिक, राजकुमार कौशिक ,मनोज जोगी, सिल्ला, ओम प्रकाश पुण्डरी, अरविन्द शर्मा प्रवीण शर्मा, निजामुदीन, खलिद सिद्वीकी, दल सिंह मराठा, संदीप फौजी, ऋषिपाल पलहेड़ी, रवि सूद बाबरपुर, काला बराना आदि मौजूद रहे। वहीं मंच द्वारा विजय जैन को मान-सम्मान की प्रतीक 101 मीटर की पगड़ी बांधी गई।

Haryana: आर्म्स एक्ट में बरी रजनीश को नौकरी देने का आदेश क्या बदलेगा ये फैसला हजारों की किस्मत!
Haryana: आर्म्स एक्ट में बरी रजनीश को नौकरी देने का आदेश क्या बदलेगा ये फैसला हजारों की किस्मत!

Back to top button