Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

Haryana Water हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदूषित पानी को लेकर सोनीपत में नाराजगी दिखाई। सोनीपत में एसटीपी से ड्रेन -6 में डाले जा रहे काला- बदबूदार पानी को लेकर सीएम सैनी ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी एसटीपी बंद या खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने नवीनीकरण और रिपेयरिंग को लेकर भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले समय में अगर दोबारा फिर ऐसा मामला मिलता है तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
क्या था पूरा मामला
सोनीपत के राठधाना रोड पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को बिना साफ किए ही ड्रेन -6 में डाला जा रहा था। दैनिक भास्कर ने डेढ़ महीने में दो बार जाकर हड़ताल की थी और जहां मौके पर दोनों बार केमिकल युक्त काला बदबूदार पानी ड्रेन -6 में जमीन में दबाएं गए पाइप के माध्यम से डाला जा रहा था। जहां अधिकारियों की लापरवाही को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया।
ये वो पानी है, जो कि प्लांट की क्षमता से अधिक है। इस केमिकल युक्त पानी को बिना ट्रीटमेंट किए सीधे ड्रेन में छोड़ दिया जाता है। केमिकल युक्त पानी को बाइपास ओवरफ्लो पाइप से बाहर निकाला जा रहा था। दोनों पाइप को झाडिय़ों से छिपाते हुए जमीन में दबाकर ड्रेन-6 में डाला जा रहा था। मामले में कोई भी सजग नजर नहीं आया और संबधित अधिकारी लापरवाह नजर आए। नगर निगम के एक अधिकारी तो चार्ज लेने के बाद STP का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचे।
प्लांट की वर्किंग से जुड़े कर्मचारी से जब बात की तो उसने बताया था कि हम ज्यादा दूषित पानी को ट्रीट नहीं करते, क्योंकि इससे पानी साफ करने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे, इसलिए सीधा ड्रेन में छोड़ दिया जाता है। प्लांट के कर्मचारियों के अनुसार, 30 एम एलडी क्षमता वाले प्लांट में लगभग 40 एम एलडी पानी पहुंच रहा है। अतिरिक्त 10 एम एलडी केमिकल युक्त पानी को बिना किसी ट्रीटमेंट के सीधे ड्रेन में छोड़ा जा रहा है। NGT के आदेशों का यहां उल्लंघन हो रहा था।
सोनीपत पहुंचे सीएम ने क्या कहा
सोनीपत में एसटी पी का गंदा पानी ड्रेन नंबर -6 में डालने को लेकर सीएम ने कहा सभी अधिकारियों को सचेत किया गया है, कोई भी एसटी पी बंद या खराब ना रहे। नवीनीकरण और रिपेयरिंग को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।