Haryana Weather: हरियाणा में आंधी-तूफान का तांडव, बिजली सेवा ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Haryana Weather: मंगलवार दोपहर को हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में ओलावृष्टि भी देखने को मिली जिससे किसानों को नुकसान हुआ। बाद में यह बारिश हिसार शहर और आसपास के गांवों में भी पहुंच गई। इसके अलावा सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, चरखी दादरी, गुरुग्राम, जींद, सोनीपत और नूंह में भी बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है लेकिन वातावरण में ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग पहले ही इस बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर चुका था।
तेज हवाओं से पेड़ गिरे और बिजली गुल
हिसार में तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए जिससे कई इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। 33 केवी लाइन को भी नुकसान पहुंचा जिससे तकनीकी टीमों को देर रात तक बहाली के लिए काम करना पड़ा। मंगलवार शाम आए तूफान और बारिश से हिसार जिले में 13 पेड़ उखड़ गए। रोहतक और कलानौर में नहरों के किनारे लगे पेड़ भी गिर गए जिससे यातायात में भी रुकावट आई। कई किसानों की फसलें ओलों की वजह से प्रभावित हुईं जिससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ।
18 मई तक बदला-बदला रह सकता है मौसम
कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में मौसम 18 मई तक अस्थिर बना रह सकता है। 16 मई तक पश्चिमी विक्षोभ की हल्की गतिविधि से आंशिक बादल और हल्की से मध्यम गति की हवाएं चल सकती हैं। राज्य के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 16 मई की रात से एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर से मौसम में बदलाव होगा और 17 मई से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की इस अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा करें।
तापमान और वर्षा का ताजा आंकड़ा
राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान भी 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। अंबाला में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम 26.2 डिग्री रहा। हिसार में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। करनाल में अधिकतम 38.8 और न्यूनतम 24.6 डिग्री रहा। नरनौल में अधिकतम तापमान 40.2 और न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रोहतक और सिरसा दोनों जगह अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा। वर्षा की बात करें तो हिसार में सबसे ज्यादा 10.7 मिमी बारिश हुई। चरखी दादरी में 5.5 मिमी, जींद में 4 मिमी, रोहतक में 2 मिमी, गुरुग्राम और सोनीपत में 0.5 मिमी तथा नूंह में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।