ताजा समाचार

हरियाणा मौसम अपडेट: इस दिन बारिश के आसार

सत्य खबर ,चंडीगढ़ ।

हरियाणा फरवरी के पहले सप्ताह के बाद अब फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 19 फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चंडीगढ़ सहित 5 से अधिक जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस दौरान एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। यह मौसम शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते बदलने जा रहा है। चंडीगढ़ सहित पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में कल रात से मौसम बदलने के आसार मौसम विशेषज्ञों ने जताए हैं।

Punjab News: एक ही गांव में चार अर्थियां! जानिए जहरीली शराब के कहर की पूरी कहानी
Punjab News: एक ही गांव में चार अर्थियां! जानिए जहरीली शराब के कहर की पूरी कहानी

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज देर रात से एक बार फिर उत्तर भारत के राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनने वाली है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि एक अनुमान के मुताबिक कुछ अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, तो कहीं पर तूफान (40KM होगी हवा की स्पीड) और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान इलाके में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है।

कल से मौसम में दिखेगा बदलाव

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक इन इलाकों में शनिवार शाम से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। तेज बारिश की आशंका जताते हुए संबंधित राज्यों को भी एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यह सक्रियता तीन से चार दिनों तक बनी रह सकती है। विभाग के वैज्ञानिकों ने बदले मौसम की आहट पर उत्तर भारत के सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Punjab News: सीमा पर फिर से हलचल! सीजफायर के तीसरे दिन क्यों उड़े ड्रोन क्या छिपा है कोई बड़ा राज
Punjab News: सीमा पर फिर से हलचल! सीजफायर के तीसरे दिन क्यों उड़े ड्रोन क्या छिपा है कोई बड़ा राज

Back to top button