हरियाणा मौसम अपडेट: इन जिलों में बारिश की चेतावनी
सत्य खबर, पानीपत ।
हरियाणा के 42 शहरों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। संभावना जताई है कि इन शहरों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा भी चलेगी, इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश के भी आसार हैं।
शनिवार को बदले मौसम से दिन के पारे में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा तापमान नूंह का 38.8 डिग्री रहा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 जिलों में तेज आंधी चली। रोहतक, झज्जर, सिरसा, नारनौल और फरीदाबाद में बारिश भी हुई।
मौसम विभाग ने फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, होडल, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, रेवाडी, हांसी, हिसार, नारनौंद , फतेहाबाद, फरीदाबाद, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, जुलाना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखड़ी, नरवाना, नसरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला में बादल गिरने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है। इनमें से 22 शहर ऐसे भी हैं, जहां हल्की से मध्यम बारिश भी होगी।