हरियाणा

Haryana : जिला परिषद के पति को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी

सत्य खबर, पानीपत।
पानीपत से जिला परिषद की चेयपर्सन काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल को वॉट्सऐप कॉल पर जाने से मारने की धमकी दी गई है। बदमाश ने कॉल कर कहा कि मैं तेरे परिवार के एक-एक सदस्य के बारे में अच्छे से जानता हूं। आराम से काम कर लो, नहीं तो पूरे परिवार को लालबत्ती चौक पर खत्म कर देंगे। इसके बाद गालियां देने के बाद बदमाश ने फोन काट दिया।

इसके बाद चेयरपर्सन पति ने इसकी शिकायत सनौली थाना पुलिस को दी है। साथ ही रविवार को जिला परिषद के कई पार्षदों ने मीटिंग कर डीसी और एसपी से मुलाकात की। एसपी ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देते हुए सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है।

कुराड़ गांव के रहने वाले संदीप ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल (19 अक्टूबर) शाम 4 बजे विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उस समय मैं गाड़ी चला रहा था। इसके बाद हमने दोबारा कॉल की। इसके बाद हमने उसकी बात को रिकॉर्ड कर ली। सबसे बड़ी बात यह है कि कॉल करने वाला व्यक्ति मेरी रेकी कर रहा था। उसे यह पता था कि अब मैं डीएसपी ऑफिस गया हूं। अब मैं इस जगह हूं।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

उसने मुझे सोचने के लिए मजबूर कर दिया। वह नाम से मेरे परिवार के सदस्यों को जानता था। उसने पत्नी और बच्चों को भी धमकी दी। कैमरे के सामने मैं उसके शब्दों के बारे में नहीं बता सकता। उसे कहा कि बैठकर अपना टाइम काट लो, नहीं तो लालबत्ती पर गोली मार देंगे। हमने उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी है।

प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है कि जल्द हम कॉल करने वालों को ट्रेस कर लेंगे। पुलिस की तरफ से उन्हें गनमैन मिल गया है। मुझे किसी पर शक नहीं है। मेरा हमेशा सरल स्वभाव रहा है। मैं शहर में भी मोटरसाइकिल पर घूमता रहता हूं।

14 जून को संदीप देशवाल की पत्नी काजल देशवाल जिला परिषद की चेयरपर्सन चुनी गई थीं। 17 पार्षदों में 13 पार्षदों ने उन्हें समर्थन दिया। 6 मार्च को 17 में से 13 पार्षदों ने भाजपा की ज्योति शर्मा को चेयरपर्सन पद से हटा दिया था। लोकसभा चुनाव के बीच चेयरपर्सन का चुनाव नहीं करवाया गया। चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए पार्षदों को हाईकोर्ट भी जाना पड़ा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button