क्राइम्‌राष्‍ट्रीयवायरलहरियाणा

रात को शहर में घूमने निकले हरियाणा के पंचायत मंत्री,वजह नहीं जानिएगा

 

Haryana’s Panchayat Minister went out for a walk in the city at night, don’t know the reason 

सत्य खबर, फतेहाबाद ।

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

फतेहाबाद जिले के टोहाना में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से बने भय के माहौल को खत्म करने के लिए पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली स्वयं रात को फील्ड में उतर गए हैं। बीते दिन जहां दिन में उन्होंने व्यापारियों व पुलिस की सांझा मीटिंग ली तो देर रात वे पुलिस नाकों पर चेकिंग के लिए पहुंच गए।

 

उन्होंने टोहाना के सभी इंट्री नाकों पर जाकर चेकिंग की और तैनात पुलिस कर्मियों को पूरी रात सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बबली ने कहा कि बाहर से आने वाले वाहन सवारों पर यदि संदिग्ध नजर आए तो गहराई से चेकिंग की जाए। उन्होंने टोहाना के पंजाब बॉर्डर पर लगते मुनक रोड, लक्कड़ मार्केट, हिसार रोड, रेलवे रोड, रतिया रोड सहित कई इंट्री प्वाइंटों के नाकों का निरीक्षण किया।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

 

बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में टोहाना में छीनाझपटी, लूटपाट, फायरिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं। फायरिंग मामले में पुलिस ने बॉक्सर गैंग के 9 लोगों को पकड़ लिया है। लेकिन लूटपाट की घटनाओं में अभी भी पुलिस छानबीन जारी है। टोहाना से विधायक एवं मंत्री देवेंद्र बबली कुछ दिनों से टोहाना से बाहर थे। कल टोहाना आते ही उन्होंने मीटिंग बुला ली थी। जिसमें एसपी आस्था मोदी सहित तमाम पुलिस अधिकारी, शहर के व्यापारी शामिल हुए।

Back to top button