वायरल

Haryanvi Dance: डांस करते-करते स्टेज पर लेट गई ये हसीना, कातिल अदाओं से लूटी महफिल, देखें वीडियो

हरियाणवी रागनी कंपीटिशन की रानी है। आपने गोरी नागोरी, सपना चौधरी समेत कई दिग्गज डांसर्स को हरियाणवी रागनियों और गानें पर धमाल मचाते हुए देखा है। लेकिन इस हसीना ने रागनी कंपीटिशन में दर्शक मचल उठे।

यूट्यूब पर ‘हरियाणा नेटवर्क’ चैनल ने इस वीडियो को इसी साल फरवरी महीने में रिलीज किया है। खास बात यह भी है कि इस डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 3 लाख बार देखा गया है। करीब छह मिनट के इस वीडियो में हम स्‍टेज पर एक हसीना को देखते हैं, जो काले रंग की प्रिंटेड सलवार सूट में सिर पर चुन्‍नी डालकर ‘चोली के पीछे क्‍या है’ गाने डांस कर रही है।

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘यार विलेजर’ गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, लोग हुए दीवाने

वीडियो में स्‍टेज के सामने दर्शकों की भारी भीड़ जमा है। जैसे ही ‘चोली के पीछे क्‍या है’ गाने का म्‍यूजिक शुरू होता है, सभी दर्शक उत्‍साह और उमंग से भर जाते हैं। इस उत्‍साह का संचार इस डांसर तक भी होता है और पूर मस्‍ती में अपनी परफॉर्मेंस शुरू करती है। देखते ही देखते वह स्‍टेज पर लोट-लोटकर डांस करने लगती है। महरौली के लोग भी तालियां बजाकर उसका खूब उत्‍साह बढ़ाते हैं।

 

 

Rental Wives of Thailand: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत बीवियां, लगती है बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button