ताजा समाचारहरियाणा

HBSE 12th Exam: हरियाणा में आज होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 1.85 लाख विद्यार्थी हिंदी के पेपर में होंगे शामिल

HBSE 12th Exam: हरियाणा में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जरूरी की खबर है। आज 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

HBSE 12th Exam: हरियाणा में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जरूरी की खबर है। आज 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 मार्च को संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) हिन्दी कोर/हिन्दी ऐच्छिक इत्यादि विषयों की परीक्षा में 1,85,530 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 12वीं (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की संगीत (सभी विकल्प) व व्यवसाय अध्ययन तथा डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा में प्रदेशभर में नकल के कुल 7 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं अब तक संचालित हुई परीक्षाओं में नकल के कुल 551 मामले दर्ज किए गए।

15 मई तक घोषित होगा रिजल्ट
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग की प्रक्रिया चल रही है। वहीं ड्यूटी लगा दी है ओर मार्किंग सेंटर बना दिए हैं। 2 अप्रैल से मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रयास रहेगा कि मार्किंग प्रक्रिया जल्दी पूरी हो। ऑनलाइन मार्किंग का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है। पूरी मार्किंग फिजिकल रूप में होगी।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

सेंटर पर ऑब्जर्वर भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि रिजल्ट के लिए परीक्षा से 45 दिन का समय लेकर चलते हैं। अब तक शिक्षा बोर्ड ने डेढ़ महीने तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है। प्रयास रहेगा कि 15 मई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए।

12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को होंगी समाप्त
बता दें कि हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी है। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं।

5.16 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल
सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

 

Back to top button