Hisar News: हिसार के रजली गांव में बस हादसे में छात्र की मौत क्या शराबी ड्राइवर बना कातिल

Hisar News: राजली गांव में सोमवार सुबह 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ओवरलोडेड रोडवेज बस राजली गेट पार करते वक्त पलट गई। इस हादसे में गांव के 21 वर्षीय छात्र खुशी मोहम्मद की मौत हो गई जो हिसार जाकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हादसा राजली-बड़ोपट्टी रोड पर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हुआ जहां सड़क किनारे एक टेढ़ा नीम का पेड़ था। बस का ड्राइवर उस पेड़ को बचाने के चक्कर में तेज मोड़ ले बैठा जिससे बस का पहिया कीचड़ में फंस गया और तेज रफ्तार की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते बस खेत में पलट गई और अफरा-तफरी मच गई।
बस में 52 सीट पर थे 70 सवारियां अफरा-तफरी का माहौल
52 सीटर बस में हादसे के वक्त करीब 70 लोग सवार थे जिनमें कई छात्र भी शामिल थे। बस के पलटते ही कंडक्टर साइड से नीचे गिर गया जबकि खुशी मोहम्मद बस के नीचे दब गया। वह नीचे दबकर सांस ले रहा था लेकिन हालत नाजुक थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे हिसार अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। खुशी मोहम्मद के पिता फूलदीन दिल्ली में सीआरपीएफ में तैनात हैं। हादसे के वक्त कई यात्री बस के अंदर और बाहर फंस गए थे। कुछ बच्चे खिड़की से बाहर गिर गए। जैसे ही प्रशासन और पुलिस को खबर मिली वे मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी मौत की वजह
मृतक के चचेरे भाई अभिषेक ने बताया कि सुबह 8 बजे वह खुशी मोहम्मद और गांव के अन्य बच्चों के साथ हिसार जा रहे थे। बस राजकुमार उर्फ सरपंच चला रहा था जो बहुत तेज और लापरवाही से बस चला रहा था। यात्रियों ने कई बार ड्राइवर को बस धीमी करने के लिए कहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। आरोप है कि ड्राइवर नशे में था और पहले भी उसके खिलाफ लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। इस हादसे के बाद रोडवेज ड्राइवर राजकुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद मौके पर जुटी पुलिस और प्रशासन
हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बस को मौके से हटवाया और मामले की जांच शुरू की। इस हादसे के बाद लोगों में गुस्सा है और गांववालों ने मांग की है कि बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे से इस तरह की लापरवाही न हो।