हरियाणा

हरियाणा में हिस्ट्रीशीटर की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सत्य खबर, सोनीपत ।

सोनीपत में जेल से पैरोल पर आकर फरार हुए व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव गांव ललहेड़ी कलां में एक बंद मकान में पड़ा मिला। उसकी गर्दन पर निशान मिला है, जिससे उसकी हत्या की आशंका भी जताई गई है। हालांकि पुलिस का मानना है कि मौत ठंड से हुई है। शव पर चोट के निशान नहीं मिले। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही होगा। पुलिस की छानबीन जारी है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

पुलिस के SI सुखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव ललहेड़ी कलां में एक मकान में व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान गांव के ही देवराज के तौर पर हुई। वह 9 जनवरी से लापता था। परिजन के साथ पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। परिजनों का कहना है कि उसकी गर्दन पर निशान था।

बताया गया है कि देवराज आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस हत्या, हत्या प्रयास समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में 11 केस दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में था। वह करीब 4 महीने पहले ही जेल से पैरोल पर आया था। वह इसके बाद से जेल में वापस नहीं गया था। अब 9 जनवरी के बाद से उसका कहीं भी अता पता नहीं था। उसका शव उसके घर के पास बंद पड़े मकान के कमरे से बरामद हुआ है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button