हरियाणा

HKRN भर्तियों में बदला नियम, अब इस तरह मिलेगी नौकरी

HKRN New Rule: हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) का गठन किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। यह निगम युवाओं को विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त करता है। वर्तमान में HKRN के तहत लगभग 1 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।

नियुक्ति का तरीका HKRN Jobs

पहले, अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से की जाती थी, लेकिन अब HKRN निगम ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का चयन करेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने ‘Deployment of Contractual Persons Policy 2022’ तैयार की है। इस नीति के तहत नियुक्तियां आउटसोर्सिंग के बजाय Contractual Deployment के रूप में मानी जाएंगी।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

सिलेक्शन प्रक्रिया HKRN Selection Proccess

HKRN के तहत चयन प्रक्रिया अब 80 अंकों के आधार पर होगी। पहले यह चयन 100 अंकों के आधार पर किया जाता था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों पर रोक लगा दी है, जिसके कारण चयन प्रक्रिया में बदलाव हुआ है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button