हरियाणा

8 जनवरी का राशिफल : इन्हें नहीं मिल पायेगा मेहनत का लाभ

सत्य ख़बर, हिसार । 

मेष

आज धन का अभाव खटकता रहेगा कार्य क्षेत्र में कड़ी मेहनत के बावजूद अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा. कोई मित्र आर्थिक मदद कर सकता है. परिवार में सुविधा को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

 

वृषभ

आर्थिक क्षेत्र में धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. लम्बी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ का नया मार्ग प्रशस्त होगा. समय का सदुपयोग करने से कार्य व्यवसाय में लाभ होगा. उधार चुकाने में सफल होंगे. किसी प्रियजन से धन एवं मूल्यवान उपहार प्राप्त होंगे. पिता से आर्थिक मदद मिलने पर कार्य क्षेत्र में सुधार होगा. जिससे धन प्राप्त होगा.

 

मिथुन

आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में थोड़ी सी सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. आय स्रोतों पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी. नई संपत्ति के क्रय के लिए वार्ता होगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से हुए मनमुटाव का आपकी आय पर भी प्रभाव पड़ेगा. व्यापार में सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग न मिलने से आमदनी कम होगी.

 

कर्क

आज आकस्मिक धन लाभ मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. ऋण चुकाने में सफलता मिलेगी. यात्रा में नए मित्र बनेंगे जो कार्य क्षेत्र में लाभकारी से होंगे . बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उनके पैकेज बढ़ने का शुभ समाचार मिलेगा.

 

FASTag New Rule: वाहन चालक 31 मार्च तक करवां ले यह काम, वरना पड़ेगा पछताना

सिंह

आज कार्य क्षेत्र में धन जी बचत की ओर ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए यह समय शुभ रहेगा. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें. आपके आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही पूंजी निवेश के संबंध में अंतिम निर्णय ले. भोग विलास वस्तु पर अधिक धन खर्च होगा.

 

कन्या

आज आर्थिक पूंजी निवेश आदि में थोड़ी सावधानी पूर्वक कार्य करें. सगे भाई बहनों की सहायता आदि पर धन खर्च सोने की संभावना है. धैर्य पूर्वक कार्य करने से धन लाभ होगा. राजनीति में संलग्न लोगो को यकायक धन प्राप्त हो सकता है. नई संपत्ति भूमि, भवन, आदि खरीदने के लिए यह समस्त सकारात्मक रहेगा. चाहे तो पुरानी संपत्ति को बेच भी सकते हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. व्यापार में आय अच्छी होगी.

 

तुला

आज आर्थिक मामले में कुछ उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. आय के साथ-साथ खर्च भी उस अनुपात में होने की संभावना है. परिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखें. सगे भाई बहनों के साथ मिलजुलकर कार्य करने से स्थिति अनुकूल होगी. राजनीति में अधिक धन खर्च होने की संभावना है. धन संबंधी कोई भी निर्णय अच्छी तरह सोच समझ कर लें.

 

वृश्चिक

आज व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. भूमि ,भवन, वाहन खरीदने जा रहे हैं तो अपने नाम की बजाय किसी परिजन के नाम से लें. अन्यथा धन हानि हो सकती है. संतान की उच्च शिक्षा पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. जुआ, सट्टा आदि खेलने से बचें. राजनीति में सक्रिय लोग को जमा पूंजी निकालकर खर्च कर सकते हैं.

 

धनु

Haryana Weather Update: हरियाणा में पसीने छुड़ा रही गर्मी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

आज किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी. वाहन खरीदने के अभिलाषा पूरी हो सकती है. व्यापार में समय बद्ध तरीके से कार्य करें. आमदनी अच्छी होगी. किसी मांगलिक कार्य पर जमा पूंजी निकालकर खर्च करनी पड़ सकती है.

 

मकर

राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धन प्राप्त होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान होने से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. भूमि,भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को कड़े परिश्रम के बाद धन प्राप्त होगा. परिवार में अतिथियों के आवागमन से घर खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा.

 

कुंभ

आज आर्थिक क्षेत्र में सुधार होगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को अपने कार्य के बदले धन प्राप्त होगा. व्यापार में पिता से विशेष सहयोग प्राप्त होगा. जिससे अपेक्षा से अधिक धन प्राप्त हो सकता है. किसी कीमती वस्तु के खरीदने की योजना सफल हो सकती है. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा.

 

मीन

कारोबार में जमा पूंजी धन खर्च हो सकता है. अनावश्यक खर्चे से बचें. नवीन संपत्ति के क्रय करने के लिए समय अच्छा नहीं है. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें. व्यापार में परिजनों का अपेक्षित सहयोग न मिलने से धन हानि हो सकती है. द्रव्य अथवा संपत्ति मिलने के योग हैं. वाहन खराब होने पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. घर अथवा व्यवसायिक स्थल से कोई मूल्यवान वस्तु को महत्व चोरी हो सकती है.

Back to top button