राष्‍ट्रीय

एक्सपर्ट ने बताया कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 ?

How dangerous is the new variant of Corona JN.1

सत्य खबर/नई दिल्ली: एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों में टेंशन बढ़ा दी है. क्रिसमस और नए साल की पार्टियों को लेकर लोगों में जितना उत्साह है, उतना ही कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लोगों में डर भी है. जहां कई लोग इसे कोरोना की नई लहर की शुरुआत मान रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसे चौथी लहर कहना अभी जल्दबाजी होगी. इससे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि WHO ने कहा है कि यह वैरिएंट जिसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट कहा जा रहा है, आखिरी नहीं है.

मौसमी फ्लू के लक्षण भी कोविड जैसे ही
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि मौसमी फ्लू जैसे इन्फ्लूएंजा ए (H1N1 और H3N2), एडेनोवायरस, राइनोवायरस और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस के कारण होने वाली श्वसन संबंधी बीमारियां मौसमी बीमारियों का कारण बन सकती हैं। . जो कि कोविड-19 के लक्षणों के समान है। डॉक्टर के मुताबिक, जब सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है तो हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हैं। गंभीर निमोनिया और श्वसन रोग।

मास्क पहनना चाहिए?

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

सार्वजनिक स्वास्थ्य के पूर्व निदेशक डॉ. के. कोलंडाइसामी के मुताबिक, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनना चाहिए। इससे न सिर्फ कोविड बल्कि कई अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है। लेकिन हर वक्त मास्क पहनना जरूरी नहीं है. जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है जैसे बुजुर्ग। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मास्क जरूर पहनना चाहिए।

कब-कब बदले कोरोना के लक्षण?

WHO के अनुसार कोरोना के लक्षण – विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोरोना के सबसे आम लक्षणों में बुखार, खांसी, स्वाद और गंध का पता न चलना और थकान शामिल हैं। कम आम लक्षणों में गले में खराश, सिरदर्द, शरीर में दर्द, दस्त, त्वचा पर लाल चकत्ते, लाल आँखें और उंगलियों और पैर की उंगलियों का रंग बदलना शामिल हैं। इसके तीन सबसे गंभीर लक्षण हैं सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और बोलने में कठिनाई या भ्रमित महसूस करना।

एनएचएस के मुताबिक कोरोना के लक्षण – यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने कोरोना के तीन लक्षण बताए हैं। सबसे पहला लक्षण है बुखार. इसके लिए आपको अपना तापमान मापने की जरूरत नहीं है, आप छाती या पीठ को छूकर गर्मी महसूस होने पर बुखार की पहचान कर सकते हैं। दूसरा लक्षण है खांसी, अगर पूरे दिन में एक घंटे से ज्यादा समय तक लगातार खांसी आती है तो यह कोरोना का संकेत हो सकता है। तीसरा लक्षण है गंध या स्वाद का न आना।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

सीडीसी ने बताए कोरोना के ये लक्षण- सीडीसी का कहना है कि संक्रमण होने के बाद दूसरे दिन से लेकर 14 दिन के बीच मरीज में कोरोना के लक्षण दिख सकते हैं. इन लक्षणों में मरीज को सर्दी के साथ-साथ बुखार भी हो सकता है और सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा थकान, सिरदर्द, स्वाद और गंध की अनुभूति का नुकसान, गले में खराश, उल्टी या दस्त, सीने में जकड़न, नाक बहना और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Back to top button