संजय सिंगला बने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी का दायित्व ग्रहण समारोह ग्रीनलैंड रिसोर्ट में आयोजित किया गया। जिसमें बी.डी. ओवरसीस के एम.डी. प्रवीण गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विधायक भगवानदास कबीरपंथी एवं गुरुनानक राईस मिल से करणदीप सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। मुख्यातिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। गणमान्य लोगों एवं भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों ने वंदे मातरम गाया। परिषद के सचिव राकेश हंस ने भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी के द्वारा किए जा रहे दो साल के कार्यों की जानकारी से रूबरू करवाया।
उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया। प्रांतीय संयोजक कपिल अत्रेजा ने दायित्व ग्रहण के लिए नई टीम को आमंत्रण रके सभी विशिष्ट अतिथियों व समाज के हर प्रतिनिधि के समक्ष दायित्व ग्रहण करवाया। जिसमें संजय सिंगला को प्रधान, सुरिंद्र बंसल को उप-प्रधान, शेखर चौधरी को उप-प्रधान, राकेश हंस सचिव, प्रवीण गुप्ता को सह-सचिव, विजय सिंगला को सह-सचिव, योगेश मिड्डा को कोषाध्यक्ष, सुनैना हंस को महिला प्रमुख की जिम्मेवारी सौंपी गई।
वहीं संजीव गोयल, सुरेश गोयल, अनिल सिंगला, दीपक गोयल, शुभम, तरूण बंसल, ईश्वर को नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया। मुख्यातिथि एवं सभी सदस्यों की मौजूदगी में सभी नवनियुक्त सदस्यों ने दायित्व ग्रहण किया। भाविप शाखा तरावड़ी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जहां समाजसेवी लोगों के साथ-साथ सहयोगियों व पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं परिवारिक मिलन का भी संदेश दिया गया। बच्चों के बीच अनेकों गेमस करवाई गई, जिसमें विजेता बच्चों को गिफ्ट बांटे गए।
इस अवसर पर उद्योगपति लाल साधूराम सिंगला, सुदेश कुमार हंस, नरेश बंसल, अमित जैन, रामलाल, रणजीत भारद्वाज, जय भारद्वाज, गणेश बंसल, राकेश गर्ग, देवेंद्र कामरा, राजकुमार हंस, सतीश मिड्डा, बोबी जैन, प्रमोद गोयल, सुनैना गोयल, मीना सिंगला, ममता गोयल, सुनैना हंस, कविता चावला, कामिनी अरोड़ा, मनोज चौधरी, चंद्रपाल नड़ाना, रविंद्र सिंगला, सतीश अरोड़ा, राकेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।