हरियाणा

बेहतर सफाई व्यवस्था में गांव सुल्तानपुर को मिला चैम्पियन प्रमाण पत्र

सुंदरता का जायजा लेने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने किया था दौरा
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गांव की सफाई व्यवस्था को चार चांद लगाकर बेहतर बनाने को लेकर गा्रम पंचायत सुल्तानपुर को स्वच्छ भारत मिशन की ओर से चैम्पियन प्रमाण पत्र मिला। यह प्रमाण पत्र ए.डी.सी. निशात यादंव समेत स्वच्छ भारत मिशन की टीम की ओर से नंबरदार अनिल सुल्तानपुर को दिया गया। जानकारी देते हुए गांव के सरपंच रमन चौहान ने बताया कि गांव में स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ मिलकर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

गांव में सफाई व्यवस्था बेहतर है। सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मिशन की टीम ने गांव का दौरा किया था। इसके बाद ही ग्राम पंचायत को प्रमाण पत्र मिला है। चैम्पियन प्रमाण पत्र मिलने के बाद सरपंच रमन चौहान, संजय मैहला, फतेह सिंह, देवा सिंह समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button