ताजा समाचार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पर लगा सैकड़ों पीड़ित न्याय की आस में पहुंचे

सत्य खबर,चंडीगढ़, सतीश भारद्वाज :

Hundreds of victims reached the Ambala residence of Haryana Home Minister Anil Vij in the hope of justice.

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल नहीं लग रहा है, मगर उनके आवास पर प्रतिदिन प्रदेशभर से फरियादियों का तांता लग रहा है। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में फरियादी न्याय की आस में गृह मंत्री अनिल विज के अम्बाला आवास पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, जिन्हें गृह मंत्री ने सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को जन सुनवाई के दौरान कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए।

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

वहीं करनाल से आए एक पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। वह जमींदार है और उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर 75 लाख रुपए अलग-अलग दिनों में एजेंट को दिए। मगर इसके बाद एजेंट फरार हो गया और अब उसे पता चला कि एजेंट अमेरिका में चला गया है। इसी तरह, पंजाब के कपूरथला से आए व्यक्ति ने बताया कि अमेरिका भेजने के लिए एजेंट ने उससे 90 लाख रुपए मांगे थे और 55 लाख रुपए में बात तय हुई थी। उसने एजेंट को विभिन्न माध्यम से 55 लाख रुपए की राशि दी जिसके बाद एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने के बजाए तुर्की भेज दिया। इसके बाद एजेंट का फोन बंद हो गया और तुर्की से उसे डि-पोर्ट कर दिया गया। वहीं, करनाल निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसे अर्मेनिया भेजने का झांसा देकर एजेंट ने 3.25 लाख रूपए की धोखाधड़ी की जबकि नारायणगढ़ निवासी व्यक्ति ने उसे न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 2 लाख ठगी के आरोप लगाए।
महेंद्रगढ़ से आए व्यक्ति ने कहा कि उसके भाई की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आए परिवार ने बताया कि उनके बेटे की हत्या मामले में आरोपी पकड़े नहीं गए हैं और उलटा आरोपी अब उन्हें धमकियां दे रहे हैं। इसी तरह, सिरसा से आए बाजीगर समाज के लोगों ने युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप लगाए।

Also read: बचपन से खेलों में बच्चों को डालकर बनाएं मजबूत: सरपंच सुंदर लाल

यमुनानगर निवासी परिवार ने उनकी खेती की जमीन फर्जी कागजात बनाकर रिश्तेदारों द्वारा हड़पने की शिकायत दी जिस पर मंत्री ने एसपी यमुनानगर को केस की जांच कर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी तरह, यमुनानगर के गांव शाहपुर निवासी व्यक्ति ने गांव में अम्बेडकर भवन निर्माण में गबन के आरोप लगाए। भिवानी में जमीनी धोखाधडी तथा करनाल से पूर्व सैनिक के बेटे को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी का मामला मंत्री के सामने आया। जिसपर एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Hundreds of victims reached the Ambala residence of Haryana Home Minister Anil Vij in the hope of justice.

Back to top button