ताजा समाचार

Sasur Bahu Love Story : शादी के बाद पति निकला नामर्द, ससुर ने किया गर्भवती

Sasur Bahu Love Story: ससुर और बहू के रिश्तों की तमाम खबरों के बीच उत्तर से एक बेहद ही अजीब मामला (Sasur Bahu Relation) सामने आया है जहां एक ससुर ने अपने ही बेटे की पत्नी से शादी कर ली और किसी को खबर तक नहीं हुई। दोनों चार साल पहले रिश्ते में ससुर और बहू थे और अब पति-पत्नी हो गए।

हालांकि पूर्व पति की शिकायत पर पुलिस दोनों को पकड़कर लाई। लेकिन पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा क्योंकि दोनों ने पुलिस को कोर्ट में अपनी शादी के कागजात दिखाए।

मामला उत्तर के जिले के चौकी क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने कुछ दिन पहले पुलिस से शिकायत की कि उसकी शादी 2016 में क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। साल भर दोनों साथ रहे। अगले साल पत्नी उसके पिता के साथ कहीं चली गई।

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

युवक ने बताया कि तब से वह दोनों को तलाश कर रहा था। लेकिन उसे सालों बाद पता चला कि दोनों लोग में रह रहे हैं। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की और शिकायत के आधार पर पुलिस उसके पिता व पत्नी को पकड़कर ले आई।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी अपने पूर्व पति से परेशान थी। शादी के वक्त उसका पति नाबालिग था। वह अपनी मर्जी से ससुर के साथ गई।

उसने बताया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और अब ससुर से उसका दो साल का बेटा भी है। वे दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं। महिला ने बताया कि गांव में बदनामी के डर से वे चंदौसी जाकर रहने लगे हैं।

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

खबरों के मुताबिक लड़का मजदूरी करता है और पढ़ा लिखा नहीं है। हालांकि अब इलाके में इस बात को लेकर चर्चा है कि पति-पत्नी का रिश्ता अब मां-बेटे में बदल चुका है।

इससे पहले युवक ने जन सूचना के जरिये अपनी पत्नी व पिता के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसके बाद इन लोगों को कोतवाली बुलाया तो महिला ससुर के साथ ही पत्नी की तरह रहने की बात बताते हुए उनके साथ जाने पर अड़ गई। अंत में कुछ प्रमाणपत्र देखने के बाद पुलिस ने उसे ससुर के साथ जाने दिया।

Back to top button