लाइफ स्टाइल

Hyundai Creta का नया रिकॉर्ड! जनवरी से मार्च 2025 तक बिके 52,898 यूनिट्स

भारतीय बाजार में Hyundai Creta की जबरदस्त लोकप्रियता जारी है। मार्च 2025 में यह कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। कंपनी के अनुसार, मार्च महीने में Hyundai Creta की 18,059 यूनिट्स की बिक्री हुई है। Hyundai Motor India Limited (HMIL) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से मार्च 2025 तक इस एसयूवी की कुल 52,898 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह भारत की बेस्ट-सेलिंग एसयूवी बन गई। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो Hyundai Creta ने 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

टॉप वेरिएंट और कनेक्टेड फीचर्स को ज्यादा पसंद कर रहे ग्राहक

Creta के हाई-रेंज वेरिएंट्स (टॉप ट्रिम्स) की मांग लगातार बढ़ रही है। 2024-25 में ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) वेरिएंट्स की कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 24% रही, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री में 71% का योगदान रहा। इससे साफ है कि भारतीय ग्राहक अब फीचर्स, स्टाइल और नई टेक्नोलॉजी को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।

Hyundai Creta का नया रिकॉर्ड! जनवरी से मार्च 2025 तक बिके 52,898 यूनिट्स

DoT का बड़ा ऐलान! अब ट्रेन में खोए मोबाइल को RPF की मदद से तुरंत करें रिकवर
DoT का बड़ा ऐलान! अब ट्रेन में खोए मोबाइल को RPF की मदद से तुरंत करें रिकवर

इसके अलावा, सनरूफ वाले वेरिएंट्स सबसे ज्यादा पसंद किए गए, जिनकी हिस्सेदारी कुल बिक्री में 69% रही। वहीं, कनेक्टेड फीचर्स वाले वेरिएंट्स की हिस्सेदारी 38% रही, जिससे पता चलता है कि अब ग्राहक केवल कार ही नहीं, बल्कि एक स्मार्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं।

इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ Creta की एंट्री

Hyundai के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, “Hyundai Creta ने पिछले एक दशक में भारतीय ग्राहकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। मार्च 2025 में बेस्ट-सेलिंग मॉडल बनने के साथ ही यह एसयूवी भारत में ऑटोमोबाइल इनोवेशन और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।” Creta इलेक्ट्रिक की एंट्री ने भी ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिससे यह ब्रांड और भी मजबूत हुआ है।

Creta की ऐतिहासिक यात्रा – 1.2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री

Hyundai Creta को 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इस कार ने 1.2 मिलियन (12 लाख) से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर ली है। भारतीय मिडिल क्लास और युवा खरीदारों के लिए यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि उनकी पहली पसंद बन चुकी है। शानदार फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी के चलते Hyundai Creta ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बादशाहत कायम रखी है।

Holi Festival: बच्चों के चेहरे से चुटकियों में छुट जाएगा होली का रंग, यहां जानें तरीका

Back to top button