पापा ने मम्मी के नाम पर घर खरीदा तो क्या बेटे को मिलेगा हिस्सा?
सत्य खबर/नई दिल्ली:
संपत्ति को लेकर परिवारों में विवाद होना आम बात है. खासकर भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर गोलियां चलती हैं और मारपीट होती है। कभी-कभी पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाई और विवाहित बहन के बीच विवाद हो जाता है। कभी-कभी मां-बेटे भी आमने-सामने आ जाते हैं। तो कुछ लड़के अपनी माँ की बजाय अपने पिता की संपत्ति पर अपना सीधा अधिकार मानते हैं। बहुत से लोग सोचते होंगे कि पिता की संपत्ति पर अंतिम अधिकार बेटे का ही होता है। ऐसी सोच रखने वालों को समय रहते किसी सक्षम कानूनी विशेषज्ञ से अपनी गलतफहमियां दूर कर लेनी चाहिए। ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों और पारिवारिक विवादों के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक संपत्ति विवाद का निपटारा करते हुए एक बड़े सवाल का जवाब दिया है जो कभी न कभी आपके मन में भी आया होगा।
संपत्ति विवाद में अपना फैसला सुनाते हुए हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा अपनी गृहिणी पत्नी के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पारिवारिक संपत्ति है क्योंकि उसके पास आय का कोई स्वतंत्र स्रोत नहीं है। उपरोक्त फैसला सुनाते हुए जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल ने कहा कि हिंदू पतियों द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीदना आम बात है.
अपने दिवंगत पिता की संपत्ति में सह-स्वामित्व के दावे को लेकर बेटे द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा, ‘अदालत भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 114 के तहत यह मान सकती है कि हिंदू पति द्वारा खरीदी गई संपत्ति उसकी गृहिणी पत्नी के नाम पर पारिवारिक संपत्ति होगी क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में पति अपने परिवार के हित में घर चलाने वाली पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीदता है। जिसके पास आय का कोई स्वतंत्र स्रोत नहीं है.
कोर्ट की अहम टिप्पणी
कोर्ट ने कहा कि जब तक यह साबित न हो जाए कि कोई विशेष संपत्ति पत्नी की आय से खरीदी गई है, तब तक वह संपत्ति पति की आय से खरीदी गई मानी जाएगी। अपीलकर्ता सौरभ गुप्ता ने मांग की थी कि उन्हें उनके पिता द्वारा खरीदी गई संपत्ति के एक-चौथाई हिस्से का सह-मालिक का दर्जा दिया जाए। उसकी दलील थी कि चूंकि संपत्ति उसके दिवंगत पिता ने खरीदी थी, इसलिए वह अपनी मां के साथ इसमें सह-हिस्सेदार थी।
इस मुकदमे में सौरभ गुप्ता की मां प्रतिवादी हैं. सौरभ गुप्ता ने संपत्ति को किसी तीसरे पक्ष को हस्तांतरित करने पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था।
सौरभ की मां ने एक लिखित बयान में कहा कि यह संपत्ति उनके पति ने उन्हें उपहार में दी थी क्योंकि उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं था। अंतरिम रोक की मांग वाली अर्जी निचली अदालत ने खारिज कर दी थी जिसके खिलाफ सौरभ गुप्ता ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी.
‘बेटे को मिलेगा हिस्सा’
कोर्ट ने अपीलकर्ता की अपील स्वीकार करते हुए 15 फरवरी को अपने फैसले में कहा कि हिंदू पति द्वारा अपनी गृहिणी पत्नी के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पति की निजी आय से खरीदी गई मानी जाएगी, क्योंकि पत्नी के पास कोई संपत्ति नहीं है. आय का स्रोत। कोई स्वतंत्र स्रोत नहीं है. कोर्ट ने कहा कि ऐसी संपत्ति प्रथम दृष्टया संयुक्त हिंदू परिवार की संपत्ति बनती है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे हालात में उस संपत्ति को किसी तीसरे पक्ष के निर्माण से बचाना जरूरी हो जाता है.