हरियाणा

मौका मिला तो तन मन धन से करेंगे देश सेवा – पूर्व कैप्टन रघुवीर सिंह

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – भारत के पूर्व सैनिक देश के लिए इमरजेंसी पड़ने पर देश सेवा का जज्बा रखते हैं। ऐसी घटना सुनकर आज पूरा देश सदमे में डूबा है 42 शहीद जवानों की चिंताएं हर भारत देशवासी के आंखों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे।

जाट रेजिमेंट के पूर्व कैप्टन रघुवीर, रामफल फौजी , कृष्ण ,अतर सिंह , दयानंद ,पलाराम अमीरवास अजीत फौजी आदि सैनिको ने दैनिक जागरण को बताया की भारतीय सेना में हमे कई वर्षों तक सेवा दी है। सैनिकों का कहना है जब जब पाकिस्तान ने भारत के साथ पीछे से वार किया है तो भारत देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान देश को सामने से धोखा है पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ी है। सैनिकों में काफी रोष बना हुआ है सैनिकों ने एक सुर में कहा अगर देश को हमारी जरूरत पड़े तो हम मरते दम तक भारत देश की सेवा के लिए सदैव तैयार रहेंगे।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

पूर्व कैप्टन रघुवीर ने बताया की भारतीय सेना को उखसाना, पीछे से वार करना इस तरह की पाकिस्तान देश की नीति रही है और बार बार पाकिस्तान देश को मुंह की खानी पड़ी है एक बार फिर वक्त आ गया है कि अब भारतीय सेना के हाथ खोल दिए जाएं। और शहीद जवानों का बदला लिया जाए।

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Back to top button