हरियाणा

फाइनेंस कर्मचारी से पिस्तौल की नोक पर 60 हजार रूपये लूटे

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

गांव फरैण कलां व दबलैन के बीच में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 60 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जिला कुरूक्षेत्र के गांव मंगोली वासी मोहित भारत फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वह गांव-गांव जाकर लोन लेने वाले लोगों से किश्तें लेता है। बुधवार को जब वह गांव फरैण कलां से किश्तेें इकट्ठी कर नरवाना की ओर आ रहा था, तो फरैण कलां व दबलैन के बीच में पीछे से पल्सर बाइक पर 3 बदमाशों ने उसका मोटरसाइकिल रूकवा लिया और उससे पिस्तौल की नोक पर 60 हजार रूपये लूट लिये। मोहित ने बताया कि तीनों बदमाश रूपये लूटने के बाद वापिस ही फरैण गांव की ओर फरार हो गये। पुलिस ने मोहित की शिकायत पर आवश्यक कारवाई शुरू कर दी है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button