IIT Delhi Placement: IIT दिल्ली में प्लेसमेंट की बहार! विदेशी कंपनियों की भी एंट्री सरकारी क्षेत्र में भी दिलचस्पी

IIT Delhi Placement: IIT दिल्ली के छात्रों के चेहरे इस बार खुशियों से खिले हैं क्योंकि तीन साल के सूखे के बाद इस साल प्लेसमेंट में शानदार बहार आई है। अब तक 850 से ज्यादा बेहतरीन ऑफर मिल चुके हैं जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा हैं। पिछले साल 781 और 2023 में 768 ऑफर मिले थे।
दिग्गज कंपनियों की बंपर भागीदारी
इस बार कई बड़ी कंपनियों ने IIT दिल्ली में डबल संख्या में ऑफर दिए हैं। इन कंपनियों में गूगल माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकन एक्सप्रेस बार्कलेज ब्लूस्टोन बीसीजी ओरेकल मीशो पेटीयू टेक्सास इंस्ट्रूमेंट और डॉयचे इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों की भागीदारी से छात्रों का मनोबल भी बढ़ा है।
सरकारी कंपनियों का भी रहा खास योगदान
इस बार सरकारी कंपनियों ने भी IIT दिल्ली के प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखाई है। भारत पेट्रोलियम हिंदुस्तान पेट्रोलियम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पेट्रोनैट एलएनजी और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक्स जैसी कंपनियों ने छात्रों को ऑफर दिए हैं। इससे छात्रों को सरकारी क्षेत्र में भी बेहतरीन अवसर मिले हैं।
विदेशी ऑफर ने खोले नए दरवाजे
इस साल 40 से अधिक विदेशी कंपनियों ने भी IIT दिल्ली के छात्रों को ऑफर दिए हैं। इनमें नीदरलैंड जापान दक्षिण कोरिया ताइवान यूएई इंग्लैंड और अमेरिका की कंपनियां शामिल हैं। इससे छात्रों को इंटरनेशनल एक्सपोजर और नई तकनीकों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
छात्रों ने चुनी अपनी अलग राह
संस्थान के एक सर्वे में बताया गया कि 2024 में ग्रेजुएट होने वाले लगभग 30 प्रतिशत छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के बाहर अपना करियर चुना। इनमें से 7 प्रतिशत छात्रों ने स्टार्टअप शुरू किया 6 प्रतिशत ने उच्च शिक्षा को चुना और 17 प्रतिशत ने सिविल या इंजीनियरिंग सर्विस की तैयारी का रास्ता अपनाया।