हरियाणा

सैक्टर 21 से अवैध झुग्गियों को हटाया, होती थी अवैध वसूली ।

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

नगर निगम गुरूग्राम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव डूंडाहेड़ा स्थित छिप्पी कॉलोनी सैक्टर 21 से अवैध झुग्गियों को हटाकर वहां की सफाई करवाई गई है। यहां पर बड़ी संख्या में टीन शैडनुमा स्ट्रक्चर बनाकर कूड़ा छंटनी का कार्य किया जा रहा था, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी।

नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता सलाहकार अंबिका प्रसाद शर्मा ने बताया कि गांव डूंडाहेड़ा स्थित छिप्पी कॉलोनी में कूड़ा छंटाई का कार्य करने वालों ने बड़ी संख्या में अवैध रूप से टीनशैड बनाकर कार्य किया जा रहा था। यहां पर केवल गुरूग्राम ही नहीं, बल्कि सीमा से सटे दिल्ली के क्षेत्रों से भी कूड़ा लाकर उसकी छंटाई का कार्य किया जा रहा था। छंटाई के बाद बचे कूड़े को वहीं पर डंप कर दिया जाता था, जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी। नगर निगम गुरूग्राम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें काफी अवैध झुग्गियों को हटाया गया। वहां मौजूद लोगों ने जल्द से जल्द अपनी झुग्गियों को हटाने की बात की। टीम द्वारा उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे जल्द से जल्द सभी टीन शैडनुमा स्ट्रक्चरों सहित अन्य सामान को हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों का कहना था कि इस जगह से काफी लोग बाग अवैध वसूली करते हैं यह जमीन एचएसवीपी विभाग की है जिसका मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। वहीं लोगों ने निगम अधिकारी और एचसीपी अधिकारियों पर भेदभाव से कार्य करने के आरोप लगाए । लोगों का कहना था कि दोनों ही विभाग में जमकर भ्रष्टाचार फैला हुआ है जहां पर अतिक्रमण और अवैध वसूली हो रही है वहां पर तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, लेकिन जहां पर मामला अदालत में होने के बाद भी दखलअंदाजी दबंगी दिखा रहे हैं।

Back to top button