Iltija Mufti: महबूबा मुफ्ती की बेटी का युद्ध के खिलाफ बड़ा बयान! जम्मू कश्मीर के लोग हर बार क्यों भुगतते हैं?

Iltija Mufti: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि जब भी युद्ध की बात होती है तो जम्मू कश्मीर के लोगों को सबसे ज़्यादा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम सरहदी राज्य हैं इसलिए हर नुक़सान हमारे हिस्से आता है। इल्तिजा ने कहा कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का हल नहीं होता।
प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा का जिक्र
इल्तिजा मुफ्ती ने याद दिलाया कि जब प्रधानमंत्री मोदी रूस गए थे तो उन्होंने मंच से कहा था कि अब युद्ध का युग खत्म हो चुका है। उन्होंने पुतिन और ज़ेलेन्स्की दोनों को कहा था कि युद्ध से समाधान नहीं निकलेगा। इल्तिजा का कहना है कि अब उन शब्दों को दोहराने का समय आ गया है।
#WATCH | Srinagar | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah says, "We all understand the situation here. It will take time. We must look into it so that we don't affect the innocent people of Jammu & Kashmir in our efforts to catch those who were involved in the Pahalgam attack. We have… pic.twitter.com/nGsoaVQVSc
— ANI (@ANI) May 6, 2025
युद्ध नहीं संवाद से हल निकलेगा
पीएम मोदी ने कहा था कि रूस और यूक्रेन को बातचीत के जरिए हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा था कि चाहे दुनिया के कितने भी देश यूक्रेन के साथ खड़े हों लेकिन अगर दोनों पक्ष एक साथ बात नहीं करेंगे तो नतीजा नहीं निकलेगा। युद्ध का मैदान समाधान नहीं देता संवाद ही रास्ता दिखाता है।
निर्दोषों को न मिले सजा का संदेश
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जरूरी है लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि इसका असर निर्दोष लोगों पर न पड़े। उन्होंने कहा कि हमने अपनी चिंता जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा दी है और उम्मीद है कि कार्रवाई सोच समझ कर होगी।
कश्मीरियों ने पहली बार हमले का विरोध किया
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कुलगाम की घटना दुखद है लेकिन यह अकेली नहीं है। कश्मीर के कई हिस्सों से गिरफ्तारियों की खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार कश्मीरी लोग सड़कों पर उतर कर हमले का विरोध कर रहे हैं। इसलिए ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि उन्हें सजा दी जा रही है।