राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में नाचते हुए टकराएं युवक की रोड पर धुनाई।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के डीएलएफ क्षेत्र में एक युवक को अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में क्लब जाकर नाचना महंगा पड़ गया। युवक की डांस के दौरान युवक का क्लब में डांस कर रहे दूसरे युवक को हल्का सा धक्का लग गया। जिससे उनका मनमुटाव हो गया था। इसका बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिल कर उसकी बीच रोड पर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में गंभीर चोटें आने पर उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। युवक की धुनाई की एक वीडियो वायरल हुई है। युवक उसे पीटते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

गुरुग्राम के राजीव नगर निवासी बॉबी शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 मार्च को वह अपने दोस्त अमित के जन्मदिन की पार्टी में सेक्टर 29 स्थित एलविनो क्लब में गया। क्लब में पार्टी करने के दौरान नाचते हुए उनसे वहां नाच रहे दूसरे शख्स को हल्का सा धक्का लग गया था। इसको लेकर बॉबी की उससे कहा सुनी हो गयी। उस वक्त तो क्लब में झगड़े को देख कर बाउंसरों ने उन दोनों को बाहर निकाल दिया। बॉबी ने बताया कि इसके बाद वह अपनी बाइक पर बैठ कर घर जाने लगा तो अचानक एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आयी और उसका रास्ता रोक लिया। कार से 5 लड़के निकले। उनके हाथों में लोहे की रॉड थी।

पीड़ित बॉबी ने बताया कि एक युवक ने रोड से उनके सिर पर वार किया। उसके बाद आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसने बचाओ बचाओ का शोर मचाया तो आस पास लोगों की भीड़ लग गई। लोग वहां पर वीडियो बनाते रहे, लेकिन उसे नहीं छुड़वाया। बढ़ती भीड़ को देख कर युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

पीड़ित के बयान पर पुलिस ने सेक्टर 29 थाना में केस दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Back to top button