हरियाणा

गुरुग्राम में चाय के बकाया 9 रुपए मांगने पर दबंग युवकों ने दुकान में की तोड़फोड़

In Gurugram bully youths vandalized a shop demanding Rs 9 dues for tea

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में एक चाय की दुकान के कर्मचारी को बकाया 9 रुपए मांगने पर कुछ दबंग युवकों ने पूरी दुकान तोड़ डाली। यह घटना ओल्ड दिल्ली रोड स्थित पंढरपुरी चाय की दुकान पर हुई। यह दुकान मारुतिनंदन है कि सुजुकी कम्पनी के गेट नंबर 1 के सामने है। यह दुकान महाराष्ट्र की फेमस चाय पंढरपुरी के नाम से है। मारपीट व तोड़फोड़ की घटना दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

दुकान के कर्मचारी साहिल के अनुसार बताया गया है कि 2 मार्च की रात करीब 8 बजे दुकान पर कुछ युवक चाय पीने आए थे। साहिल ने चाय भी दी लेकिन एक चाय 15 रुपए की थी और आरोपी ग्राहक एक चाय के 12 रुपए दे रहे थे। जिसके बाद साहिल ने 9 रुपए और देने को कहे तो इस बात से गुस्साए ग्राहकों ने दुकान के अन्दर ही तोड़ व मारपीट करनी शुरू कर दी। काउंटर पर भी पैर मारे। इस पूरे मामले की शिकायत पाल्म विहार थाने में दी गई।

वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इस पूरे मामले में सीएम ऑफिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस सीसीटीवी में कैद वारदात पर संज्ञान लेते हुए मामले की जानकारी प्रशासन से मांगी है। जब इस मामले की जानकारी के लिए थाना पालम विहार प्रभारी सेक्टर फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका।

Bribe Case
Bribe Case: हरियाणा पुलिस का कर्मचारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, SHO की भी जांच होगी

वहीं इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि चाय के बाहर जो बोर्ड लगा हुआ था उसे पर चाय के रेट ₹12 ही लिखे थे । जबकि दुकानदार ने ₹15 प्रति चाय के मांगे थे।

Back to top button