गुरुग्राम में सीएम उड़नदस्ते ने बैन ई सिगरेट बेचने वाली दुकान पर की रेड,256 डिब्बी जब्त
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरुग्राम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा एजेड-131 पान कार्नर टाउन स्कुयेर सैक्टर 82 गुरूग्राम में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट व ई सिगरेट बेचने पर रेड की गई। सूचना के आधार पर छापा मारकर टीम द्वारा कुल 256 डिब्बी प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट और 27 ई सिगरेट पकड़ी हैं।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को गुप्त सुत्रो से सूचना मिली की एजेड-131 पान कार्नर टाउन स्कुयेर सैक्टर 82 गुरूग्राम में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट व ई सिगरेट बेची जा रही हैं। जिसपर आज बुधवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम ने स्थानीय पुलिस गुरुग्राम की संयुक्त टीमें ने मौका पर पंहुचकर बताई गई पान कॉर्नर पर जांच पड़ताल की तो बताईं गईं सूचना सही पाई गई। वहां पर प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट व ई सिगरेट बेचते हुये विमलेश कुमार पुत्र श्याम मेहता वासी गांव बिरेली बाजार वार्ड नंबर 6 महेसुआ जिला माधेपुरा बिहार को एजेड-131 पान कार्नर टाउन स्कुयेर सैक्टर 82 गुरूग्राम से काबू करके कुल 27 प्रतिबंधित ई सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए। पकड़ी गई विदेशी सिगरेट व ई सिगरेट भारत मे बैन है। इनके सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सीएम उड़न दस्ते ने इससे पहले भी क्षेत्र में कई दुकानों पर रेड कर भारी मात्रा में बैन विदेशी ई सिगरेट जब्त की गई थी।