हरियाणा

गुरुग्राम में पुजारी के बेटे ने ‘सॉरी पापा! मैं जिंदगी से हार गया.प्रेम प्रसंग में व्हाट्सएप पर लिखकर दी जान।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम शहर थाना क्षेत्र के जैकबपुरा स्थित कृष्ण मंदिर में रहने वाले संजय नामक पुजारी के 25 वर्षीय युवक बेटे ने मंदिर के ऊपर ही बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार युवक ने चादर गले में बाधकर लगाई फांसी वहीं सुसाइड नोट में लिखा कि पापा मैं जिंदगी से हार गया…मुझे माफ कर देना। मैं अपना जीवन खत्म कर रहा हूं। संजय भटनागर कृष्ण मंदिर में कई साल से पुजारी हैं, और यहीं मंदिर के ऊपर बने कमरों में परिवार के साथ रहते हैं। इनके 25 वर्षीय बेटे शिवम भटनागर ने मंगलवार शाम सात बजे कमरे को बंद कर पंखे से चादर के सहारे फंदा लगाकर जीवन लीला कर ली।

उस समय पुजारी मंदिर में नीचे कुछ कार्य कर रहे थे। तभी उनके पास शिवम के दोस्त आकाश का फोन आया उसने शिवम द्वारा भेजे गए वाट्सएस सुसाइड नोट के बारे में बताया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

तुरन्त ही पुजारी संजय व अन्य लोग एकदम ऊपर कमरे में पहुंचे तो कमरा अन्दर से बंद मिला। जिसपर कुछ अनहोनी को समझते हुए लोगों ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतार कर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि वह अब नहीं रहा और उसे मृत घाेषित कर दिया।

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि शिवम ने आत्महत्या से पहले करीब सात बजे आकाश को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था। जिसमें उसने एक लड़की का नाम लिखा था। जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा हैं। वहीं इसमें एक अन्य युवक का नाम भी लिखा था।

 

गौरव ने बताया कि शिवम का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम पांच बजे तक उसके साथ वाट्सएप पर बातचीत भी हुई।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

बताया जाता है कि शिवम की उसके साथ बातचीत बंद हो गई थी। इसी बात को लेकर वह काफी परेशान चल रहा था। शहर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस दुखद घटना से परिजन काफी सकते में हैं।

Back to top button