हरियाणा

गुरुग्राम के पटौदी में पत्नी से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने ली युवक की जान,01 आरोपी गिरफ्तार।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर मरा हुआं समझकर गंदे पानी के नाले में फेंक दिया। किसी राहगीर ने उसे डूबता हुआ देखा तो बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पुलिस चौकी हेली मंडी में एक लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती हुए एक व्यक्ति पवन निवासी गांव जाटौली, गुरुग्राम की मृत्यु होने के संबंध में सूचना मिली।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

सूचना पाकर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर मृतक के भाई ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका भाई पवन कुमार 26 वर्ष ड्राईवरी की नौकरी करता था। दिनांक 09.08.2024 को उसका भाई पवन घर से बाहर घूमने के लिए गया था जो रात तक वापस नहीं आया तथा उसका मोबाईल फोन भी बंद था। अगले दिन उसने अपने भाई को तलाश करने की कोशिश की तथा उसके मोबाईल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इसके भाई का मोबाईल फोन बंद था। रविवार सुबह उसको पता चला कि उसके भाई के चोट लगी है और उसको अस्पताल ले जाया गया है। इस पर यह अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टर ने इसके भाई को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल ले जाते समय इसके भाई ने इसको बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा इसके साथ मारपीट करके जाटोली कॉलेज के पास फरीदपुर रोड पर गंदे नाले में फेंक दिया। उन व्यक्तियों द्वारा की गई मारपीट से लगी चोटों के कारण इसके भाई की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर थाना पटौदी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा फरुखनगर तथा थाना पटौदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को 01 आरोपी राजेश उर्फ लंबू निवासी गांव जाटौली, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक पवन व आरोपी राजेश की पत्नी के बीच अवैध संबंधों का संदेह होने पर आरोपी ने अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर पवन के साथ मारपीट की गई, जिसमें लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button